Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAfter Laapataa Ladies Randeep Hooda Swatantrya Veer Savarkar Gets Submitted To Oscar Awards 2025

Oscar 2025 : लापता लेडीज के बाद क्या रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर की भी हुई एंट्री

लापता लेडीज के ऑस्कर अवॉर्ड्स में ऑफिशियल सबमिट होने की खुशी से अभी सब झूम ही रहे थे कि अब एक और खबर आई है। रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर ऑस्कर के लिए ऑफिशियल सबमिट हुई है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Sep 2024 04:48 PM
share Share
Follow Us on

किरण राव की फिल्म लापता लेडीज के ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 की दौड़ में शामिल होने के बाद अब रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडे की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर को लेकर इसके प्रोड्यूसर ने पोस्ट किया कि यह फिल्म भी इसमें शामिल हुई है। रणदीप हुड्डा, अंकिता लोखंडे और प्रोड्यूसर संदीप सिंह द्वारा एक पोस्ट शेयर किया गया है सोशल मीडिया पर। इस पोस्ट में बताया गया कि फिल्म ऑस्कर के लिए ऑफिशियल सबमिट हुई है।

पोस्ट में लिखा गया कि हमारी फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर ऑफिशियली सब्मिट हुई है ऑस्कर में। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया को शुक्रिया। यह जर्नी काफी शानदार रही और हम उन सबके शुक्रगुजार हैं जिन्होंने हमें इस फिल्म के दौरान सपोर्ट किया।

रणदीप ने किया था कई मुश्किलों का सामना

बता दें कि इस फिल्म में ना सिर्फ रणदीप ने एक्टिंग की है बल्कि इसे डायरेक्ट भी किया है। रणदीप की यह बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान रणदीप को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, हमें आर्थिक दिक्कतें बहुत हुई थीं। मेरे पिता ने जो मुंबई में 2-3 अपार्टमेंट लिए थे मैंने वो सब बेच दिए और सारा पैसा फिल्म पर लगा दिया। मैं रुक नहीं सकता था। इस फिल्म में हमें किसी का सपोर्ट नहीं मिला।

 

अंकिता को भी मिल रही बधाई

यह फिल्म स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर पर आधारित थी और इसमें अंकिता ने वीर सावरकर की पत्नी यमुना बाई का किरदार निभाया था। इस खबर के आने के बाद से फैंस और सेलेब्स अंकिता को बधाई दे रहे हैं। सभी सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहे हैं। फिल्म की बात करें तो यह 22 मार्च को 2 भाषा हिन्दी और मराठी में रिलीज हुई थी। फिलहाल फिल्म जी 5 पर स्ट्रीम हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें