Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAfter Gaddar 2 Sequel of Humraaz 2 in making Actress Ameesha Patel Big Update Bobby Deol Akshaye Khanna

Humraaz 2: गदर 2 के बाद हमराज का भी बनेगा सिक्वल? एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने दिया बड़ा अपडेट

Humraaz 2: साल 2002 में रिलीज हुई अमीषा पटेल, अक्षय खन्ना और बॉबी देओल की फिल्म बेहतरीन फिल्मों में से एक है। अब इस फिल्म के सिक्वल की खबरें सामने आ रही हैं। एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने हमराज 2 से जुड़ा एक बड़ा अपडेट दिया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 May 2024 04:41 PM
share Share
Follow Us on

23 साल बाद जब गदर: एक प्रेम कथा का सिक्वल रिलीज हुआ तो इसे दर्शकों से बहुत प्यार मिला। इस फिल्म ने बहुत अच्छा बिजनेस भी किया। गदर 2 की सक्सेस के बाद, अमीषा पटेल की ही फिल्म हमराज के सिक्वल की भी खबरें आ रही थीं। अब एक्ट्रेस ने इस फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

हमराज 2 पर क्या बोलीं अमीषा पटेल

इंस्टेंट बॉलीवुड के इंस्टाग्राम पेज पर अमीषा पटेल की एक वीडियो पोस्ट की गई है। इस वीडियो में अमीषा पटेल हमराज 2 के सिक्वल पर जवाब देती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस से पूछा गया कि हमराज 2 की बात हो रही थी, उसे लेकर बात कितनी आगे बढ़ी है। इसपर अमीषा ने कहा कि काम जारी है।

अमीषा पटेल बोलीं- फिल्म पर जारी है काम

अमीषा पटेल ने कहा, "स्क्रिप्ट पर बहुत ध्यान देकर काम चल रहा है। पूरी टीम बहुत उत्साहित है, लेकिन वो ये भी जानते हैं कि जैसे गदर को लेकर दर्शकों की अपेक्षाएं बहुत थीं। एक फिल्म जो लोगों के दिल और दिमाग में बसी हुई है, जिनके गाने बहुत हिट हैं, तो उसको टॉप करना एक टास्क है, कठिन टास्क। मेहनत जारी है। बहुत जल्दी, जब वो उसे क्रैक कर लेंगे तो आप एक गुड न्यूज सुनेंगे।"

साल 2002 में रिलीज हुई थी अमीषा की हिट फिल्म

हमराज फिल्म 2002 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित किया गया था। यह फिल्म एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म थी। इस फिल्म में अमीषा पटेल के साथ बॉबी देओल और अक्षय खन्ना नजर आए थे। बता दें, कहो ना प्यार है, गदर: एक प्रेम कथा के बाद यह अमीषा पटेल की लगातार तीसरी हिट फिल्म थी। इस फिल्म के गाने भी लोगों के बीच बहुत लोकप्रीय हुए थे।

बता दें, अमीषा पटेल ने अपनी सुपरहिट फिल्म गदर के सीक्वल से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की थी। इस फिल्म में अमीषा पटेल और सनी देओल मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें