Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAfter ADIPURUSH controversy Saif Ali Khan Said he would like to play someone from the Mahabharata mythological character

सैफ अली खान ने ‘महाभारत’ पर की बात, ‘आदिपुरुष’ विवाद पर बोले- थोड़ा सावधान रहना होगा

  • बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने बच्चों (सारा, इब्राहिम, तैमूर व जेह), करियर और ड्रीम रोल पर बात की। इतना ही नहीं, सैफ ने ‘आदिपुरुष’ विवाद पर भी रिएक्ट किया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Sep 2024 08:48 AM
share Share

सैफ अली खान सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, सैफ ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कई सारे मुद्दों पर खुलकर बात की। हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा उनके ‘आदिपुरुष’ विवाद पर दिए गए बयान की हो रही है। उन्होंने कहा कि ‘आदिपुरुष’ विवाद के बाद अब वो थोड़ा सावधानी से काम करने लगे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने इंटरव्यू के दौरान ‘महाभारत’ का भी जिक्र किया।

पढ़िए क्या बोले सैफ

सैफ अली खान ने इंडिया टुडे मुंबई कॉन्क्लेव 2024 में ‘आदिपुरुष’ पर बात की। उन्होंने कहा, “ये पूरा विवाद थोड़ा परेशान करने वाला था। अदालत ने कुछ ऐसा फैसला लिया था जिसमें कहा गया था कि एक अभिनेता स्क्रीन पर जो कुछ भी कहता है उसके लिए वह खुद जिम्मेदार होता है। तो हम सभी को खुद पर थोड़ा नियंत्रण रखना होगा और थोड़ा सावधान रहना होगा अन्यथा परेशानी हो सकती है।”

हमारा काम लोगों को साथ लाना है- सैफ

सैफ ने आगे अपनी बात को समझाते हुए कहा, “धर्म एक ऐसा विषय है जिससे आपको दूर रहना चाहिए। ऐसा नहीं है कि हमारे पास इस विषय पर बताने के लिए कहानियां नहीं हैं। कहानियां तो बहुत हैं, लेकिन हम यहां परेशानी पैदा करने के लिए नहीं आए हैं। एक अभिनेता के रूप में हमारा काम लोगों को एक करना है, पूरे देश को साथ लाना है इसलिए अब हम इस विषय से दूर रहना पसंद करते हैं।”

ड्रीम प्रोजेक्ट

इसके बाद जब सैफ से पूछा गया कि उनका ड्रीम रोल क्या है तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अब तक मायथोलॉजिकल रोल नहीं प्ले किया है। उन्होंने कहा, “मैंने 'रावण' का किरदार निभाया था, लेकिन मैं इससे और बेहतर किरदार अदा करना चाहता हूं। मैं ‘महाभारत’ के किसी पौराणिक पात्र की भूमिका निभाना चाहता हूं।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें