Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAditya Roy Kapur Dating P Dating Parties With Sara Ali Khan After Rumoured Break Up With Ananya Panday Photo Goes Viral

अनन्या पांडे से ब्रेकअप के कुछ दिनों बाद उनकी बेस्ट फ्रेंड संग नजर आए आदित्य रॉय कपूर, नाम सुनकर लगेगा झटका

  • बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग बसु ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। अनुराग की इस पार्टी में बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने शिरकत की, लेकिन सबका ध्यान नए सिंगल हंक यानी आदित्य रॉय कपूर ने अपनी ओर खींचा।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 May 2024 11:14 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड में कब किसका नाम किसी स्टार के साथ जुड़ जाए और कब ब्रेकअप की खबरें सामने आने लगे ये किसी को नहीं पता। कुछ ऐसा ही हाल ही में देखने को मिला है। बॉलीवुड की गलियारों में इस वक्त खबरें आ रही हैं कि एक्टर आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान बीटाउन के नए हॉट कपल हो सकते हैं। इससे पहले आदित्य का नाम अनन्या पांडे संग खूब चर्चा में रहा। दोनों ने भले ही खुलकर अपने रिश्ते पर बात नहीं की, लेकिन कई मौकों पर फैंस को उनके रिलेशनशिप में होने का हिंट मिला। हाल ही में आदित्य और अनन्या के ब्रेकअप की खबरें सामने आई हैं। ऐसे में अब उनका नाम सारा संग जुड़ता नजर आ रहा है।

वायरल हुई अनन्या-आदित्य की तस्वीरें

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग बसु ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। अनुराग की इस पार्टी में बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने शिरकत की, लेकिन सबका ध्यान नए सिंगल हंक यानी आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान ने अपनी ओर खींचा। अनुराग की पार्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डायरेक्टर अपने मेहमानों को जन्मदिन का केक देने के लिए उनके पास पहुंचते दिख रहे हैं। ऐसे में इस तस्वीर में सारा और आदित्य भी नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के सामने आते ही दोनों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

एक साथ फिल्म में आएंगे नजर

बता दें कि आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान डायरेक्टर अनुराग बसु की आगामी फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' में नजर आने वाले हैं। ऐसे में कई फैंस ने इनको एक साथ देखकर कहा कि दोनों सिर्फ एक फिल्म के लिए साथ हो सकते हैं, तो कई ने कहा कि वो रिलेशनशिप में हैं। बता दें कि 'मेट्रो... इन दिनों' 13 सितंबर, 2024 को रिलीज होगी। यह फिल्म अनुराग बसु की 2007 की फिल्म 'लाइफ इन ए मेट्रो' का सीक्वल है। 'मेट्रो इन दिनों' में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे कलाकार शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें