Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAditya Pancholi Convicted 20 Years Parking Assault Case Heavy Fine Actor will not go jail know what happened

20 साल पुराने केस में कोर्ट ने आदित्य पंचोली को सुनाई सजा, क्या है पूरा मामला?

  • बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली को एक 20 साल पुराने केस में मुंबई सेशन कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया है। सजा के तौर पर कोर्ट ने आदित्य को मुआवजा देने और 15,000 रुपये के बांड के साथ 1 साल तक शांतिपूर्ण व्यवहार करने का आदेश दिया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
20 साल पुराने केस में कोर्ट ने आदित्य पंचोली को सुनाई सजा, क्या है पूरा मामला?

बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली को मुंबई की एक सेशन कोर्ट ने साल 2005 में पार्किंग हमले के एक मामले में दोषी करार दिया है। हालांकि, कोर्ट ने एक्टर को जेल जाने के बदले अच्छे आचरण की शपथ के साथ रिहा किया है। साथ ही कोर्ट ने उन्हें मुआवजा देने और 15,000 रुपये के बांड के साथ 1 साल तक शांतिपूर्ण व्यवहार करने का आदेश दिया है। आदित्य पंचोली को पीड़ित प्रतीक पाशिने को 1.5 लाख रुपये का मुआवजा देना होगा। 

2016 में मजिस्ट्रेट ने सुनाया था फैसला

2005 में पंचोली ने पार्किंग को लेकर अपने पड़ोसी प्रतीक पाशिने पर हमल कर दिया था इस मामले में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (अंधेरी) ने नवंबर 2016 में पंचोली को धारा 325  के तहत दोषी ठहराया था। उन्हें जेल की सजा भी सुनाई थी। हालांकि, एक्टर ने जेल जाने के खिलाफ अपील की थी। 

आदित्य पंचोली को नहीं होगी जेल

रिपोर्ट्स की मानें तो अतिरिक्त सेशन जज डी. जी. धोबले ने पंचोली की अपील का आंशिक रूप से समर्थन करते हुए, मजिस्ट्रेट के आदेश को सही ठहराया। परंतु आरोपी को जेल की सजा से राहत देते हुए रिमांड पर रिहा करने का आदेश जारी किया। कोर्ट का कहना है कि यदि आदित्य पंचोली शर्तों का उल्लंघन करते हैं, तो मजिस्ट्रेट द्वारा उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी। 

क्या था पूरा मामला? 

यह मामला अगस्त 2005 में वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ था, जब पार्किंग विवाद के दौरान पंचोली ने अपने पड़ोसी से झगड़ा किया और उसे गंभीर चोट पहुंचाई थी। आदित्य पंचोली के काम की बात करें तो वो बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वो येस बॉस, जंग, देवता और आतिश जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें