Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAditi Rao Hydari Says Working With Ranbir Kapoor Was Mad He Can Convince You Of Anything

रणबीर कपूर को लेकर अदिति राव हैदरी बोलीं- वह आपको कुछ भी करने के लिए मना सकते हैं, उनके साथ तो…

रणबीर कपूर के साथ फिल्म रॉकस्टार में अदिति राव हैदरी ने काम किया था। फिल्म में भले ही रोल छोटा था, लेकिन काफी इम्प्रेसिंग था।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 May 2024 05:50 AM
share Share
Follow Us on

अदिति राव हैदरी पिछले कुछ दिनों से संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर छाई हुई हैं। हीरामंडी में बिब्बो जान का किरदार निभाकर अदिति ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। अब हाल ही में अदिति ने रणवीर सिंह और रणबीर कपूर के साथ काम करने पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। इस दौरान अदिति ने कहा कि रणबीर के साथ काम करना पागलपन जैसा है। जानें रणबीर को लेकर अदिति ने ऐसा क्यों कहा।

रणबीर को लेकर बोलीं

रणबीर कपूर के साथ अदिति ने फिल्म रॉकस्टार में काम किया था जिसे इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था। अदिति ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बात करते हुए कहा, 'रणबीर के साथ काम करना पागलपन जैसा है। वह शानदार हैं। अब तक के वह मेरे फेवरेट एक्टर्स में से एक हैं। वह आपको कुछ भी करने के लिए कन्विंस कर सकते हैं।'

रणवीर के साथ की पद्मावत

बता दें कि अदिति, भंसाली के साथ पहले पद्मावत में भी काम कर चुकी हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे। रणवीर को लेकर अदिति ने कहा, ‘मैंने मणि रतनम के साथ लव स्टोरी फिल्म की शूटिंग खत्म की थी और उसके 3 दिन बाद मैं भंसाली के सेट पर थी। मैं सेट पर गई और देखकर हैरान हो गई थी क्योंकि वो क्या दुनिया थी। मैं काफी खुश हुई थी। मेरा पहला सीन रणवीर के साथ था और वह मुझे देखकर कहते आदू, तुम्हें पता है न तुम एक सपना देख रही हो? वह मुझे जोर-जोर से हिला रहे थे और मुझे एहसास हुआ हां तुम सही कह रहे हो। वो सच में काफी जबरदस्त था।’

भंसाली की तारीफ

इसी दौरान भंसाली को लेकर अदिति ने कहा, ‘मुझे संजय सर से बहुत प्यार है। उनके साथ काम करके मजा आया। उन्होंने हमारे लिए इतना अच्छा माहौल बनाया और वह अपने एक्टर्स और किरदारों से बहुत प्यार करते हैं। सब बोलते हैं कि वह अपने एक्टर्स को कितना चैलेंज देते हैं, लेकिन वह सबसे ज्यादा चैलेंज खुद को देते हैं।’

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें