Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAditi Rao Hydari said Mallika Sherawat Silicon in Breast Randeep Hooda Shocked Viral Throwback Video Fans Angry

'मल्लिका शेरावत के ब्रेस्ट में सिलिकॉन है', अदिति राव के वायरल वीडियो पर भड़के लोग

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी का एक पुराना वीडियो रेडिट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अदिति मल्लिका शेरावत के ब्रेस्ट के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। वीडियो में अदिति के साथ रणदीप हुड्डा बैठे नजर आ रहे हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 April 2025 09:26 AM
share Share
Follow Us on
'मल्लिका शेरावत के ब्रेस्ट में सिलिकॉन है', अदिति राव के वायरल वीडियो पर भड़के लोग

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरा का रेडिट पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अदिति राव हैदरी के साथ बलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा भी नजर आ रहे हैं। रणदीप हुड्डा और अदिति राव हैदरी मर्डर 3 में साथ नजर आए थे। ये वीडियो में उसी फिल्म के प्रमोशन का लग रहा है। वीडियो में अदिति राव हैदरी मल्लिका शेरावत के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। मल्लिका फिल्म मर्डर में नजर आई थीं। अदिति वीडियो में मल्लिका के ब्रेस्ट के बारे में बात करते हुए कह रही हैं कि उनके ब्रेस्ट सिलिकॉन हैं।

वायरल हो रहा अदिति का पुराना वीडियो

मर्डर 3 के प्रमोशन के दौरान जब उनसे मर्डर फिल्म की एक्ट्रेस मल्लिका के बारे में पूछा गया तो अदिति कहती हैं, मुझे लगता है आपकी आत्मा में स्टील होना चाहिए, ना कि छाती में सिलिकॉन।" अदिति के इस कमेंट के बाद रणदीप हुड्डा हैरान नजर आते हैं। अब अदिति का ये वीडियो रेडिट पर वायरल हो रहा है।

"लेकिन मैं मानती हूं सेक्सुअलिटी से बढ़कर भी बहुत कुछ होता है। और मुझे लगता है कि ठोस व्यक्ति बनने के लिए आपको आत्मा में स्टील की जरूरत है, न कि सीने में सिलिकॉन की।" रणदीप को यकीन नहीं होता है कि उन्होंने कुछ ऐसा बोला है तो वो उनसे कहते हैं स्टील कहां? यहां क्लिक करके देखें वीडियो

अदिति ने रणदीप को क्या दिया जवाब

अदिति ने जवाब में कहा, "आत्मा में स्टील, न की स्तन में सिलिकॉन। लेकिन मैं सच में ये मानती हूं क्योंकि अपने पैरों पर खड़े होना और अपना रास्ता चुनना और उस रास्ते पर भरोसा करना, मुझे लगता है कि आपको केवल एक पहलू से कहीं अधिक की जरूरत होती है। और मुझे लगता है कि हमारी फिल्म की जीत इसमें है कि ये उससे बहुत अधिक है। फिल्म में सेक्सुअलिटी है, लेकिन इसलिए क्योंकि हम चाहते हैं, इसलिए नहीं कि कोई और ये चाह रहा है।"

अदिति के वीडियो पर क्या बोले रेडिट यूजर्स

अदिति के इस वीडियो पर रेडिट यूजर्स ने कमेंट करके नाराजगी जताई है। एक यूजर ने लिखा- बॉलीवुड में इस तरह के जूम ऐरा को मैं मिस करता हूं। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- मैडन ने खुद का पूरा चेहरा री-अरेंज कर लिया। मल्लिका शेरावत शानदार हैं। एक तीसरे यूजर ने लिखा- किसी ने सच ही कहा है कि एक औरत ही दूसरी औरत की सबसे बड़ी दुश्मन होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें