Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAditi Rao Hydari Heeramandi Actress Is Unrecognisable In Old Photo Fans Get Shocked

अदिति राव हैदरी की पुरानी फोटो देखकर फैंस को लगा झटका, एक्ट्रेस को पहचानना हुआ मुश्किल

अदिति राव हैदरी की कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया पर पुरानी फोटोज शेयर की हैं जिसमें एक्ट्रेस का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन दिख रहा है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 30 May 2024 07:13 AM
share Share
Follow Us on

अदिति राव हैदरी इन दिनों संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज के जरिए दर्शकों के दिलों में बसी हुई हैं। एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस और खूबसूरती की सब तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। हालांकि इसी बीच एक्ट्रेस की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं सोशल मीडिया पर जिन्हें देखकर एक पल को आप भी हैरान हो जाएंगे। इन फोटोज में अदिति को आप पहचान ही नहीं पाएंगे। फैंस भी बस यही पूछ रहे हैं कि आखिर यह हुआ कैसे।

फोटो में क्या है

दरअसल, एक फोटो वायरल हो रही है जो थोड़ी पुरानी है और उसमें अदिति ने लाल रंग की बड़ी बिंदी लगाई है और उसी कलर की साड़ी पहनी है। एक यूजर ने अदिति की पुरानी और नई फोटो शेयर कर लिखा कि आखिर अदिति ने ऐसा क्या खाया जो उनका इतना जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन हुआ है। किसी ने लिखा कि यकीन ही नहीं हो रहा है। वहीं कुछ का कहना है कि क्या अदिति ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है।

 

अदिति ने बढ़ते वजन पर की थी बात

बता दें कि अदिति का हीरामंडी से गजगामिनी वॉक काफी वायरल हुआ है जिसमें वह अपने कर्व्स फ्लॉन्ट कर रही हैं। दर्शकों ने भी इसकी तारीफ की। वहीं एक्ट्रेस ने इस बारे में बताया था कि जब संजय ने उन्हें आउटफिट में देखा था तो उन्होंने कहा था कि अदिति ने वजन बढ़ा लिया है। हालांकि एक्ट्रेस ने जब समय मांगा वजन कम करने के लिए तो भंसाली ने मना कर दिया था। एक्ट्रेस ने कहा था, 'जब मैंना घागरा पहना तो संजय सर ने कहा कि तुम्हारा वजन बढ़ गया है। मैंने उनसे 10 दिन का समय मांगा क्योंकि वो कोविड के बाज का समय था। उन्होंने कहा कि नहीं तुम खूबसूरत लग रही हो। ऐसे ही शूट करेंगे। मुझे उनकी यह बात काफी अच्छी लगी। यही वजह है कि मैं बोलती हूं कि वह शानदार टीचर हैं।'

मंगेतर सिद्धार्थ का रिएक्शन

वैसे इसी इंटरव्यू के दौरान अदिति ने बताया था कि उनके मंगेतर सिद्धार्थ का उनकी परफॉर्मेंस को लेकर कैसा रिएक्शन था तो उन्होंने कहा था कि सीरीज देखने के बाद उनकी आंखें लाल थीं और सूजी हुई थीं। सिद्धू ने मुझे कॉल किया और वह बोल ही नहीं पा रहे थे। उन्होंने बस इतना कहा कि वह आकर संजय सर से मिलना चाहते हैं। बाद में फिर उन्होंने कहा कि अब हमारे परिवार में 2 फ्रीडम फाइटर्स हैं- भगत सिंह और बिब्बो जान।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें