Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAditi Rao Hydari Does THIS Thing To Husband Siddharth Every Morning Says

सिद्धार्थ की मर्जी के बिना हर सुबह कुछ ऐसा करती हैं पत्नी अदिति राव हैदरी, बोले- मैं आंसू के साथ उठता हूं

अदिति राव हैदरी के पति सिद्धार्थ ने दोनों की लव लाइफ पर बात की। इतना ही नहीं अदिति ने बताया कि सिद्धार्थ ने उन्हें कैसे प्रपोज किया था।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 09:16 PM
share Share
Follow Us on

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की शादी की तस्वीरें अब भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। सभी दोनों पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। काफी समय के रिलेशन के बाद दोनों ने तेलंगाना के 400 साल पुराने मंदिर में शादी की। अब दोनों का एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें अदिति और सिद्धार्थ एक-दूसरे के बारे में बता रहे हैं। इस दौरान सिद्धार्थ बताते हैं कि बिना उनकी मर्जी के अदिति हर सुबह उनके साथ कुछ ऐसा करती हैं जो एक्टर को भी बिना मन के करना पड़ता है।

क्या करती हैं अदिति, सिद्धार्थ के साथ

दरअसल, शादी से पहले अदिति और सिद्धार्थ ने वोग इंडिया को इंटरव्यू दिया था। इस दौरान जब अदिति के मॉर्निंग रूटीन के बारे में पूछा गया तो सिद्धार्थ ने मजाक किया कि अदिति उन्हें बिना उनकी मर्जी के रोज सुबह उठाती हैं। अदिति का कहना है कि सनराइज के साथ सुबह उठना जरूरी है, लेकिन सिद्धार्थ का कहना है कि बिना इच्छा के ऐसा करते हैं। सिद्धार्थ ने कहा, मैं आंसू के साथ उठता हूं कि मेरे दिन शुरू हो गया। अब दुनिया में एक इंसान जो इस मोमेंट के मजे लेता है, लगभग एक बच्चे से कैंडी लेने जैसा, वह इंसान है अदिति।

कौन पहले बोलता है सॉरी

जब पूछा गया कि सॉरी कौन पहले बोलता है कि अदिति सबसे पहले बोलती हैं मैं। लेकिन सिद्धार्थ कहते हैं कि नहीं क्योंकि वह हर 5 मिनट में कुछ गलत कर देते हैं। मैं 90 प्रतिशत जो शब्द अदिति को बोलता हूं वो सॉरी ही है और बाकी 10 प्रतिशत थैंक्यू।

सिद्धार्थ का स्पेशल मैरिज प्रपोजल

अदिति ने सिद्धार्थ के मैरिज प्रपोजल के बारे में बताते हुए कहा, 'मैं अपनी नानी के क्लोज थी जिनका कुछ साल पहले निधन हो गया। उन्होंने हैदराबाद में एक स्कूल शुरू किया था। एक दिन सिद्धार्थ ने मुझसे पूछा कि क्या वह स्कूल देख सकते हैं। इसके बाद दोनों मार्च में स्कूल में गए और वहां उस स्पेशल लोकेशन पर सिद्धार्थ ने अदिति को नर्सरी सेक्शन के ऊपर वाले फ्लोर पर अदिति को प्रपोज किया।'

अदिति और सिद्धार्थ ने सोमवार को फैंस को शादी की फोटोज शेयर कर सबको चौंका दिया। फोटोज शेयर कर अदिति ने लिखा, आप मेरे सूरज हो, मेरे चांद और मेरे सारे सितारे। एंड तक पिक्सी सोलमेट्स बने रहने के लिए...हंसते हुए...अनन्त प्रेम के लिए कभी बड़ा न होना, लाइट और मैजिक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें