हिंदी को 'औरतों की भाषा' बताने पर भड़के मनोज, योगराज को बताया महामूर्ख, लिखी दांत तोड़ने की बात
- योगराज सिंह ने एक इंटरव्यू में हिंदी को औरतों की भाषा बताया तो लिरिक्स राइटर मनोज मुंतशिर अपना आपा खो बैठे, उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते उनके दांत तोड़ देने की बात कहते हुए उन्हें महामूर्ख बता डाला।
लिरिक्स और स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतशिर को स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता का एक बयान नागवार गुजरा। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर रहे युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने अपने एक इंटरव्यू में हिंदी को औरतों की भाषा बता दिया जिस पर मनोज मुंतशिर को बहुत गुस्सा आ गया। मनोज मुंतशिर भी अपना आपा खो बैठे और उन्होंने अपनी एक X पोस्ट में युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह को काफी खरी-खोटी कह डाली। अब इस मुद्दे पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है।
मनोज ने योगराज सिंह को बताया महामूर्ख
मनोज मुंतशिर ने अपनी X पोस्ट में लिखा, "युवराज सिंह ने देश का नाम ऊंचा किया, उनके पिता योगराज सिंह नीचता में नाम पैदा करने निकले हैं। सुनिए इस जाहिल को, "मर्दों की भाषा पंजाबी, औरतों की भाषा हिंदी", दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी भाषा और इस देश की वीर नारियों को अपमानित करने वाले इस महामूर्ख को 'थप्पड़ की भाषा' बताने वाला कोई होना चाहिए।" मनोज यहीं पर नहीं रुके और युवराज सिंह के पिता के दांत तोड़ देने की बात कह दी और पोस्ट की आखिर में उनके जल्द ठीक हो जाने की कामना भी लिख दी।
मनोज मुंतशिर ने की दांत तोड़ने की बात
मनोज मुंतशिर ने पोस्ट में लिखा, "स्त्रीत्व और हिंदी, दोनों ने हमें सहनशक्ति सिखाई है, वरना इस जहर उगलने वाले सांप के विषदंत तोड़ने वाले हिंदी मां के बेटे-बेटियों की भारत में कोई कमी नहीं है। एक प्रार्थना इस रोगी के लिए अपने तेजस्वी गुरुओं की महान भाषा पंजाबी में करना चाहता हूं। ਜਲਦੀ ਠੀਕ ਹੋਵੋ (Get Well Soon)" बता दें कि योगराज सिंह ने अनस्क्रिप्टेड नाम के यूट्यूब चैनल पर समदीश भाटिया के साथ बातचीत में कहा, “मुझे तो हिंदी भाषा ऐसी लगती है जैसे कोई औरत बोल रही हो।”
औरतें बोलें तो पसंद आती है हिंदी भाषा
जब उनसे पूछा गया कि तो क्या आपको हिंदी पसंद नहीं है? जवाब में योगराज सिंह ने कहा- पसंद है, जब कोई औरत बोले तो बहुत अच्छी लगती है। योगराज सिंह ने कहा, "जब कोई मर्द हिंदी बोलता है तो लगता है कि यह कौन बंदा आ गया है, क्या बोल रहा है।" जब योगराज सिंह से पूछा गया कि तो फिर मर्दों की भाषा कौन सी है तो उन्होंने झट से पंजाबी में बोलना शुरू कर दिया और औरतों जैसी आवाज में बात करते हुए कहा, "यह कोई भाषा है। यह कोई भाषा है आप बताओ मुझे।" उन्होंने कहा कि हिंदी में जब कोई कहता है तो मुझे लगता है जैसे मैं गिर रहा हूं। हालांकि उन्होंने मुगल-ए-आजम में बोली गई हिंदी की तारीफ की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।