Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAdipurush Script Writer Manoj Muntashir Cried After Adipurush Controversy

आदिपुरुष विवाद के बाद रोए थे मनोज मुंतशिर, बताया प्रभास-सैफ की फिल्म से क्या सीखा

  • Adipurush: सैफ अली खान और प्रभास की फिल्म आदिपुरुष काफी विवादों में रही थी। फिल्म के डायलॉग लिखने वाले लेखक मनोज मुंतशिर ने बताया कि उनका इसे लेकर क्या तजुर्बा रहा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Sep 2024 11:03 PM
share Share

साल 2023 में आई फिल्म 'आदिपुरुष' के हिंदी डायलॉग लिखने वाले लिरिक्स और स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतशिर ने बताया कि वो फिल्म को लेकर हुई जबरदस्त ट्रोलिंग के बाद रोए थे। फिल्म के डायलॉग और इसके स्क्रीनप्ले समेत VFX और तमाम अन्य चीजों के लिए 'रामायण' की कहानी पर आधारित फिल्म 'आदिपुरुष' को काफी ट्रोल किया गया था। खासतौर पर फिल्म के हिंदी डायलॉग्स को काफी बुरा-भला सुनना पड़ा। प्रभास स्टारर इस फिल्म के फ्लॉप होने को लेकर अपने तजुर्बे मनोज मुंतशिर ने साझा किए तो यह भी बताया कि उन्होंने इस सबसे क्या सीखा।

फिल्म पिटने के बाद रोये थे मुंतशिर

शुभांकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट में मनोज मुंतशिर ने 'आदिपुरुष' के बारे में कॉन्ट्रोवर्सी पर कहा, "रोया था मैं।" उन्होंने बताया, "एक इंसान के तौर पर मैंने यह समझा कि कुछ भी हमेशा के लिए नहीं होता है। जो आज है, हो सकता है कल ना हो। लेकिन यह भी सीखा कि आज जो अच्छा है वो कल बुरा भी हो सकता है, और फिर परसों वो अच्छा भी हो सकता है।" दरअसल आदिपुरुष की रिलीज से पहले मनोज मुंतशिर के करियर का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर जा रहा था, लेकिन फिर इस फिल्म के डायलॉग्स की वजह से जैसे स्पीड ब्रेकर आ गया।

बताया उस फिल्म विवाद से क्या सीखा

मनोज मुंतशिर ने इसी पॉडकास्ट में बात करते हुए उस वक्त को याद किया और कहा, "मैं रुका नहीं हूं, झुका नहीं हूं, मैं दिन रात कोशिश कर रहा हूं।" बॉलीवुड के बारे में लिरिक्स राइटर ने कहा, "बॉलीवुड एक बाजार है, बाजार में तो कोई नियम कानून होता नहीं, फायदा ही एक नियम है। जब उनको फायदा होगा मुझसे, तो फिर आएंगे मेरे पास, और आ भी रहे हैं।" मनोज मुंतशिर इसी मुद्दे पर इंडिया टुडे कॉनक्लेव में भी बात कर चुके हैं। उन्होंने सैफ अली खान और कृति सैनन स्टारर फिल्म के बारे में कहा, "मुझे नहीं समझ आता कि यह दिक्कत कितनी वास्तविक है।"

क्यों हुआ आदिपुरुष को लेकर विवाद

मनोज ने कहा, "मैं बहुत से लोगों को जानता हूं जो वह करने के लिए फ्री नहीं हैं जो वो करना या कहना चाहते हैं। हम सभी को थोड़ा खुद को पुश करना चाहिए और सतर्क करना चाहिए, वरना हम सभी दिक्कत में पड़ जाएंगे।" मनोज यहां सैफ अली खान के रावण का किरदार निभाने को लेकर बात कर रहे थे। बता दें कि 700 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म के टीजर की रिलीज के बाद ही इसे जमकर ट्रोल किया गया था, लेकिन फिर जब ट्रेलर आया तो लोगों को थोड़ी उम्मीद बंधी। लेकिन फिल्म की रिलीज के साथ ही सब साफ हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें