Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडadi irani calls govinda a insecure actor, they used to laught on his dance styel

गोविंदा के डांस स्टाइल पर हंसते थे आदि ईरानी, बताया इनसिक्योर एक्टर

  • आदि ईरानी ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि सेट पर गोविंदा सभी से इनसिक्योर रहते थे। वो सीन को ऐसे बदलते थे जिससे उनका किरदार चमक सके। आदि ने कहा कि वो और उनके दोस्त गोविंदा के डांस स्टाइल पर हंसा करते थे और उन्हें बेवकूफ समझते थे।आदि

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 02:37 PM
share Share
Follow Us on
गोविंदा के डांस स्टाइल पर हंसते थे आदि ईरानी, बताया इनसिक्योर एक्टर

बॉलीवुड एक्टर आदि ईरानी ने कई फिल्मों में यादगार किरदार निभाया है। उन्हें शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर में एक्टर के दोस्त विक्की मल्होत्रा के किरदार में देखा गया था। आदि ने हाल में अपनी फिल्म जर्नी और बड़े एक्टर्स के साथ अपने रिश्ते पर खुलासा किया। एक्टर ने गोविंदा के साथ काम करने के अपने अनुभवों पर बात की। आदि ने गोविंदा को इनसिक्योर एक्टर बताया। ये भी बताया कि कैसे एक्टर अपने रोल को चमकाने के लिए पूरा सीन बदल देते थे।


आदि ने गोविंदा के साथ कुली नंबर 1, भागम भाग, अनाड़ी नंबर 1 समेत कई फिल्मों में काम किया है। आदि ने गोविंदा के बारे में कहा, हालाँकि हम पहले दिन से साथ नहीं थे, लेकिन इंडस्ट्री में हमारा स्ट्रगल लगभग एक साथ ही शुरू हुआ। वह उस स्टूडियो में आता था जहां मैं डांस सीखता था और उस समय, मैं और मेरे दोस्त उसके डांसिंग स्टाइल का मजाक उड़ाते थे। हमें बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं था कि एक दिन उसका यह स्टाइल इतना मशहूर हो जाएगा और वह इसके लिए जाना जाएगा; हम उस पर हंसकर बेवकूफ कहते थे।”

आदि ने आगे बताया कि गोविंदा अपने किरदार को चमकाने के लिए सीन बदल देते थे। आदि ने कहा, ‘वह सीन को पढ़ते थे और फिर सब कुछ बदल देते थे और सिर्फ अपना किरदार ही नहीं बल्कि सीन में उनके आस-पास के लोगों के एक्टिंग का तरीका भी। वह सीन को इस तरह से बदलने की कोशिश करते थे जिससे फ्रेम में दूसरों से अलग और उनके किरदार को चमकने में उन्हें मदद मिले।"

आदि ने कहा कि गोविंदा सेट पर सभी से इनसिक्योर थे। उन्होंने कहा, "उन्हें यकीन नहीं था कि मैं फिल्म में टाइगर तड़ीपार का किरदार अकेले निभा सकता हूं और उन्होंने मेरे साथ दो अन्य विलेन को जोड़ने का सुझाव दिया, लेकिन जब उन्होंने किरदार के लिए मेरा लुक देखा, तो उन्हें विश्वास हो गया कि मैं इसे निभा सकता हूं।" आदि को विलेन के लुक में एक्टर पहचान नहीं पाए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें