Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAdah Sharma On Move Into Sushant Singh Rajput Apartment The Kerala Story Actress Told My Parents With Me In My Decision

सुशांत के सुसाइड वाले घर में शिफ्ट होने पर ऐसा था अदा शर्मा के माता-पिता का रिएक्शन, कहा- 'मैं शिफ्ट हो गई हूं लेकिन...

  • 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा स्थित मोंट ब्लांक में अपने फ्लैट में मृत पाये गये थे। कई लोगों ने उनकी मौत को सुसाइड बताया तो कई इसे आज भी हत्या बताते हैं। सुशांत के निधन के बाद से ही ये फ्लैट करीब 4 साल खाली रहा।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 June 2024 04:39 PM
share Share
Follow Us on

Adah Sharma Moves Into Sushant Singh Rajput Apartment: 'बस्तर द नक्सल स्टोरी' एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। अदा पिछले कुछ वक्त से दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मुंबई वाले अपार्टमेंट में शिफ्ट होने को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। वहीं, खुद अदा ने सुशांत के घर में शिफ्ट होने की बात की पुष्टि की है। ऐसे में अदा ने बताया कि सुशांत के घर में शिफ्ट होने पर उनके माता-पिता का क्या रिएक्शन था?

इस घर में आने से डरते थे लोग

दरअसल, 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा स्थित मोंट ब्लांक में अपने फ्लैट में मृत पाये गये थे। कई लोगों ने उनकी मौत को सुसाइड बताया तो कई इसे आज भी हत्या बताते हैं। सुशांत के निधन के बाद से ही ये फ्लैट करीब 4 साल खाली रहा। हाल ही में ब्रोकर रफीक मर्चेंट ने बताया था कि इस फ्लैट के लिए कोई किरायेदार नहीं मिल रहा है। लोग रहने से डर रहे हैं। लेकिन जब लोगों ने अदा शर्मा को सुशांत सिंह के घर के बाहर देखा तो हैरान रह गए। इसी के बाद से ही चर्चा शुरू हो गई थी कि क्या अदा सुशांत का घर खरीद रही हैं या फिर किराए पर ले रही हैं।

घर में शिफ्ट होने पर ऐसा था माता-पिता का रिएक्शन

अदा शर्मा ने News18 शोशा के साथ बातचीत में सुशांत सिंह राजपूत के घर में शिफ्ट होने को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया, 'इस घर में शिफ्ट होने के इस फैसले में परिवार ने भी साथ दिया और वह इससे बिल्कुल भी परेशान नहीं हुए थे। उन्होंने कहा कि उनका परिवार बहुत विश्वास और खुशी के साथ जिंदगी जीता है। मेरा परिवार बिल्कुल मेरी तरह है।'

मैं हर फैसला दिल से लेती हूं

अदा ने आगे बताया, 'मैं हर फैसला दिल से लेती हूं, फिर चाहे वो किसी फिल्म को करने का हो या फिर घर में शिफ्ट होने का। इसी वजह से मैं कभी भी अपने फैसले पर शक नहीं करती हूं। मैं शारीरिक रूप से एक नई जगह पर शिफ्ट हो गई हूं, लेकिन मेरी परमानेंट जगह हमेशा लाखों लोगों के दिलों में रहेगा।'

मैं काफी प्रोटेक्टिव हूं...

अदा शर्मा अपनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, लेकिन वो अपनी पर्सनल लाइफ को ज्यादा को लाइमलाइट से दूर ही रखती हैं। वहीं, जब वो सुशांत के घर में शिफ्ट हुई हैं तभी से वह हेडलाइंस में छाई हुई हैं। इस बारे में उन्होंने कहा, 'अब तक तो सभी को पता चल गया होगा कि मैं कितनी प्राइवेट इंसान हूं। मैं कई चीजों को सोशल मीडिया पर शेयर करती हूं और ऐसा ही मैं आगे भी करती रहूंगी, लेकिन जिन चीजों को मैं शेयर नहीं करती, इसके लिए मैं काफी प्रोटेक्टिव हूं। हमारा मीडिया संवेदनशील और बुद्धिमान है। मुझे यकीन है कि वे निश्चित रूप से इसका सम्मान करेंगे।'

 

ये भी पढ़ें:सुशांत के फ्लैट में शिफ्ट हुईं अदा शर्मा, कहा- मैं जैसे ही उनके घर में घुसी तो..

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें