इफ्तार पार्टी में जाने पर लोगों ने कहा अदा ‘खान’, ट्रोल्स को एक्ट्रेस का जवाब- मेरे तो मम्मी-पापा ने मुझे सिखाया कि…
अदा शर्मा कुछ दिनों पहले इफ्तार पार्टी में गई थीं। इस पार्टी में कई सेलेब्स शामिल हुए थे। हालांकि अदा को तो वहां जाने पर बहुत ट्रोल किया गया। अब एक्ट्रेस ने इस पर सफाई दी है।
अदा शर्मा कुछ समय से अपनी फिल्मों के लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। अदा ने द कश्मीर फाइल्स, द केरल स्टोरी और बस्तर द नक्सल स्टोरी फिल्में की हैं जिनके बाद उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है। कुछ दिनों पहले अदा एक इफ्तार पार्टी में गई थीं और वहां जाने पर एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया गया था। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर उन्हें अदा खान तक कहा गया। अब इस पर अदा का रिएक्शन आया है।
अदा खान कहे जाने पर बोलीं
अदा से पूछा गया कि इफ्तार पार्टी में आप गईं तो बहुत कॉन्ट्रोवर्सी हुई। कुछ ने कहा कि अदा शर्मा नहीं अदा खान है। कुछ ने सवाल किए कि अदा शर्मा इफ्तार पार्टी में क्यों गईं तो इस पर आपका क्या कहना है। इस पर अदा ने सिद्धार्थ कनन से कहा,' मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से हूं और यहां हर धर्म और कम्यूनिटी के लोग हैं। देखिए मैं अपने धर्म को लेकर बहुत कॉन्फिडेंट हूं, लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं किसी दूसरे धर्म को नीचा दिखाऊं।'
अदा ने आगे कहा, 'मेरे मम्मी-पापा ने मुझे सिखाया कि हर लिविंग थिंग चाहे कोई जानवर हो या ह्यूमन सबके साथ हमें अच्छे से रहना चाहिए। तो अगर आप कह रहे हो अदा खान तो आप केरल स्टोरी का थॉट प्रोसेस ही दिखा रहे हो। आप अपनी सोच दिखा रहे हो। मैंने तो इवेंट में नॉर्मल सलवार सूट पहना, ऐसा कुछ था भी नहीं। रही बात खाने की तो यार मैं जानवर क्या मैं प्याज तक नहीं खाती तो मैं क्या सफाई दूं। मुझे नहीं लगता मैंने कुछ गलत किया। मेरी नानी को तो काफी गुस्सा आया। उन्होंने कहा कि नॉर्मल कपड़े ही तो पहने हैं फिर क्या दिक्कत आ रही है लोगों को। तुम इन पर ध्यान मत दो।'
ट्रोलिंग पर ध्यान नहीं देती
लास्ट में आदा ने कहा, 'मैंने ट्रोलिंग पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया क्योंकि मुझे अगले दिन एक जरूरी शूट के लिए जाना था और मैं अपने दिमाग में कोई टेंशन नहीं चाहती थी।' बता दें कि अदा अब फिल्म द गेम ऑफ गिरगिट में नजर आने वाली हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।