कश्मीर जाना है तो कलमा याद कर लो वर्ना… पायल घोष को पाकिस्तानी एक्टर दोस्त ने दी वॉर्निंग
एक्ट्रेस पायल घोष का कहना है कि उनका प्लान पहले से कश्मीर जाने का था। हमले के बाद थोड़ा डाउट हो गया। ऐसे में पाकिस्तानी दोस्त ने कहा कि कलमा याद करके ही वहां जाना।

एक्ट्रेस पायल घोष का दावा है कि पहलगाम आतंकी हमले से पहले ही वह कश्मीर के टिकट बुक करवा चुकी थीं। इस ट्रैजिडी के बाद जब उन्होंने अपने प्लान के बारे में पाकिस्तानी एक्टर दोस्त से चर्चा की तो उसने काफी बेतुका जवाब दिया। पायल ने बताया कि उस दोस्त ने कलमा याद करके जाने की हिदायत दी। इस बात पर पायल भड़की हुई हैं। उनका कहना है कि पाकिस्तान के लोग इस आतंकी हमले पर मजाक बना रहे हैं।
दोस्त को बताया प्लान
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक पायल ने बताया, 'यह बहुत ही घटिया है। मैंने पाकिस्तान के एक दोस्त को ऐसे ही अपना प्लान बताया कि कश्मीर जाने के लिए काफी एक्साइटेड थी। मेरे टिकट एक हफ्ते पहले बुक हो गए हैं लेकिन अब समझ नहीं आ रहा जाऊं या नहीं।' पायल ने अपने इंस्टा स्टेटस पर भी गुस्सा जताया है।
अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो
पायल आगे बताती हैं, 'वहां पहले से ही अनिश्चितता का माहौल है। इसके बीच जब इनडायरेक्टली आपको यह कहा जाए कि आप अपने ही देश में सुरक्षित नहीं। यह बहुत गुस्सा दिलाने वाला है। उसने मुझसे कहा, 'इल्म-अल-कलाम याद कर लो या फिर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो।' अंजाम से उसका क्या मतलब था। मुझे बहुत गुस्सा आया। ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान के लिए यह मजाक का विषय है। मैं ऐसे दिमाग वाले लोगों की दोस्त बनकर पछता रही हूं। मैं उन परिवारों के लिए दुआ करती हूं जिन्होंने अपनों को खोया। उनकी आत्माओं के लिए प्रार्थना करती हूं जिन्होंने जिंदगी खोई। ईश्वर हम सबकी रक्षा करें।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।