अब वो बड़ा आदमी है…शाहरुख खान के ऑनस्क्रीन पिता वीरेंद्र सक्सेना ने एक्टर के बारे में कही ये बात
- शाहरुख खान के सीरियल में उनके पिता का किरदार निभा चुके एक्टर वीरेंद्र ने किग खान के शुरुआती दिनों को याद कर उन्हें विनम्र बताया। एक्टर ने कहा कि अक्सर शाहरुख उन्हें अपनी कार में शूटिंग सेट पर ले जाते थे।
आपने टीवी सीरियल जस्सी जैसी कोई नहीं में जस्सी के पिता के किरदार में एक्टर वीरेंद्र सक्सेना होगा देखा होगा। वीरेंद्र कई फिल्मों और टीवी शोज में नजर आ चुके हैं। एक्टर ने शाहरुख खान के पहले टीवी शो दिल दरिया में उनके पिता का किरदार निभाया था। वीरेंद्र ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख खान के शुरुआती दिनों के बारे में बात की। एक्टर ने बताया कि कैसे उन्हें वो अपनी ही कार में शूटिंग सेट पर ले जाते थे। तभी उनकी मुलाकात गौरी खान से हुई थी।
यूट्यूब चैनल 'फ्राइडे टॉकीज' को दिए इंटरव्यू में वीरेंद्र ने कहा कि शाहरुख मेरे बच्चे जैसा है। उसका पहला काम मेरे साथ था। मैंने 'दिल दरिया' में उसके पिता का किरदार निभाया था। एक्टर ने बताया कि शुरुआती दिनों में शाहरुख खान उन्हें अपनी सफेद मारुति में शूटिंग सेट पर साथ ले जाते थे। उसी समय उनका शो फौजी टीवी पर दिखाया जाने लगा था। हेमा मालिनी ने भी फौजी में उनकी परफॉरमेंस देखने के बाद अपनी फिल्म दिल आशना के लिए एक्टर को कास्ट कर लिया था।
वीरेंद्र ने फिल्म 'कभी हां कभी ना' के समय की भी यादें ताजा कीं। उन्होंने कहा, ‘हमने साथ में बहुत काम किया था, इसलिए वह मेरे लिए बच्चे जैसा था। शूटिंग के दौरान, शाहरुख ने मुझे अपनी पत्नी गौरी खान से मिलवाया। मुझे यह जानकर हैरानी हुई कि वह शादीशुदा है।’ गोवा में शूटिंग के दौरान शाहरुख ने वीरेंद्र को बस में जाने से मना कर दिया और कहा कि वे बाद में उनकी कार से आराम से सेट पर जा सकते हैं। शाहरुख ने फिल्म के डायरेक्टर कुंदन शाह से भी इस बारे में बात की।
वीरेंद्र ने आगे कहा, ‘अब शाहरुख बड़ा आदमी है, लेकिन अच्छी बात यह है कि उसके पास अब भी मेरे लिए वही इज्जत है। जब भी हम मिलते हैं, तो एक-दूसरे का अभिवादन करते हैं, लेकिन मैंने उसे कभी परेशान नहीं किया। जो लोग बड़े मुकाम पर पहुंचते हैं, वे कभी-कभी सोचते हैं कि अगर हम उनसे ज्यादा बात करेंगे तो शायद हम उनसे कुछ उम्मीद कर रहे हैं। इसलिए, जब भी हम मिलते हैं, तो सिर्फ अभिवादन करते हैं, लेकिन मैंने उसे कभी परेशान नहीं किया।’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।