Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडactor sathyaraj may be the villain in salman khan starrer sikandar

सलमान खान की सिकंदर में विलेन बने नज़र आ सकते हैं कटप्पा सत्यराज, डबल होगा धमाका

  • सलमान खान की फिल्म सिकंदर में विलेन का रोल अहम होने वाला है। प्रकाश राज, अरविंद स्वामी के बाद अब कटप्पा सत्यराज का नाम सामने आया है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 May 2024 03:19 PM
share Share
Follow Us on

सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर के लिए खबरों में बने हुए हैं। ये फिल्म एक्टर के लिए कई मायनों में खास होने वाली है। दबंग खान ने पिछले कुछ सालों में कोई जबरदस्त ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं दी है। ऐसे में उनके फैंस को एआर मुरुगदास के डायरेक्शन में बन रही फिल्म सिकंदर से उम्मीदें हैं। ऐसे में इस फिल्म के दबंग हीरो को बराबर की टक्कर देने के लिए बाहुबली के कटप्पा यानी एक्टर सत्यराज की एंट्री की खबर है।

कटप्पा सत्यराज होंगे विलेन?

रिपोर्ट्स की माने तो जून के अंत से सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। ऐसे में मेकर्स एक तगड़े विलेन की तलाश में हैं। रिपोट के मुताबिक इस फिल्म के लिए सत्यराज का नाम सामने आ रहा है। सत्यराज को बाहुबली में कटप्पा और चेन्नई एक्सप्रेस में दीपिका पादुकोण के किरदार के पिता के रूप में देखा गया था। सत्यराज अगर सिकंदर का हिस्सा बनते हैं तो फिल्म में उनका रोल तगड़ा होगा। सत्यराज से पहले प्रकाश राज, अरविंद स्वामी और कार्तिके के नाम पर भी विचार किया गया था।

katappa fame actor sathyaraj

डायरेक्टर मुरुगदास

सलमान खान ने अप्रैल में ईद के मौके पर सिकंदर का एलान किया था। इस फिल्म को आमिर खान की गजिनी बनाने वाले एआर मुरुगदास डायरेक्ट कर रहे हैं जो अपने शानदार काम के लिए जाने जाते हैं। फिल्म की बाकी कास्ट को लेकर अभी तक कोई खबर नहीं है। हाल में कियारा अडवानी का नाम सामने आया था कि वो लीडिंग लेडी हो सकती हैं। लेकिन पुष्टि नहीं हुई है।

sikandar salman villain

सिकंदर से उम्मीदें

बता दें, सलमान खान के लिए सिकंदर खास फिल्म होने वाली है। शाहरुख़ खान की पठान, जवान, रणबीर कपूर की एनिमल जैसी फिल्में छाई रही हैं। लेकिन दबंग खान अपनी पिछली फिल्म ‘किसी का भाई की जान’ से वो मैजिक नहीं कर पाए जिसके लिए वो मशहूर हैं। ऐसे में सिकंदर के बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने की उम्मीद है। ये फिल्म ईद 2025 में रिलीज़ होगी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें