अतुल कुलकर्णी ने आतंकी हमले के बाद पहलगाम जाने की बताई वजह, बोले- आतंकवादियों ने हमें…
अतुल कुलकर्णी चाहते हैं कि जो आतंकी चाहते हैं वो पूरा न हो। वह पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर गए और लोगों से भी अपील की है कि दूसरी जगहों की बुकिंग कैंसल करवाकर कश्मीर घूमने जाएं।

एक्टर अतुल कुलकर्णी पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर गए। वहां जाकर उन्होंने कई तस्वीरें पोस्ट कीं और लोगों से अपील की कि कश्मीर आएं। उन्होंने वजह बताई कि वह आतंकी हमले के बाद कश्मीर क्यों पहुंचे। साथ ही कहा कि वह आतंकवादियों के मंसूबों को पूरा नहीं होने देंगे।
कश्मीरियत का सपोर्ट करना चाहिए
अतुल बीबीसी हिंदी से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, '22 को जो भी हुआ वो दुखद घटना थी। ऐसा नहीं होना चाहिए था। जब मैंने इस बारे में पढ़ा तो लगा कि हर बार ऐसा कुछ होता है, हम क्या करते हैं? सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं, दोस्तों से बातें करते हैं, कुछ लिखते है लेकिन फिर मुझे लगा कि असल जिंदगी में मैं क्या कर सकता हूं? मैंने पढ़ा कि यहां की 90 फीसदी बुकिंग कैंसिल हैं जबकि ये पीक सीजन है। हमें कश्मीरियत और कश्मीरी लोगों का सपोर्ट करना चाहिए।'
दूसरी जगह नहीं बल्कि कश्मीर आइए
अतुल बोले, 'इतनी बड़ी तादात में लोग आ रहे थे 1-2 सालों में। अचानक से हम रुक गए तो एक तो जो संबंध बन रहा है, कश्मीर और मेनलैंड का वो रुकना नहीं चाहिए। जो आतंकवादियों ने हमें मैसेज दिया कि यहां मत आइए, तो नहीं, हम तो आएंगे। मैं लोगों से दरख्वास्त करता हूं कि अपनी बुकिंग्स कैंसल न करें यह जगह बहुत सेफ है। अगर कहीं और जाने का प्लान है तो उसे कैंसल करके कश्मीर आइए।'
शेयर की हैं कई तस्वीरें
अतुल कुलकर्णी ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की थीं। इनमें मुंबई से श्रीनगर की खाली फ्लाइट्स दिखाई थीं। उन्होंने पहलगाम से भी कई फोटोज शेयर किए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।