Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAbhishek Bachchan Sister Shweta Bachchan Nanda When Revealed She Hates Tolerates Aishwarya Rai Bachchan This Quality

ऐश्वर्या राय की इस आदत से बेहद नफरत करती हैं उनकी ननद श्वेता बच्चन, कहा था- वो हमेशा ही ...

ऐश्वर्या की ननद श्वेता बच्चन नंदा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी भाभी की एक को लेकर बात करती नजर आ रही हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 Aug 2024 06:05 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी फैंस के बीच हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। उनकी जोड़ी इंडस्ट्री के मोस्ट फेवरेट कपल्स में से एक है। दोनों हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में नजर आए थे। इस शादी के बाद ही उनके अलगाव की खबरें सामने आनी शुरू हो गई थीं। इसके पीछे की वजह सिर्फ इतनी थी कि अभिषेक जहां अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे, वहीं ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ इस शादी को अटेंड किया। पूरी पार्टी में भी दोनों को एक साथ कम ही देखा गया। इसी को लेकर उनके तलाक की खबरें सामने आनी शुरू हो गईं। इसी बीच अब ऐश्वर्या की ननद का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी भाभी की एक को लेकर बात करती नजर आ रही हैं।

ऐश्वर्या की इस बात को करती हैं बेहद पसंद

श्वेता बच्चन नंदा का वायरल वीडियो करण जौहर के टॉप के शो 'कॉफी विद करण' का है। इस शो में श्वेता अपने भाई अभिषेक बच्चन के साथ पहुंची थी। इस दौरान करण ने रैपिड फायर राउंड में श्वेता और अभिषेक से कई सवाल पूछे थे। ऐसे में  जब करण ने श्वेता से पूछा कि आपको अपनी भाभी ऐश्वर्या की किस आदत से प्यार है और किससे नफरत। वो कौन सी चीज है जिसे आप बर्दाश्त करती हैं? इस पर श्वेता ने कहा, 'ऐश्वर्या एक सेल्फ मेड और मजबूत महिला हैं वो एक बहुत अच्छी मां हैं। इस बात को मैं बहुत पसंद करती हैं।'

भाभी की इस आदत से नफरत करती हैं श्वेता

इसके बाद ऐश्वर्या की सबसे बुरी आदत का लेकर श्वेता ने कहा, 'ऐश्वर्या फोन और मैसेजेस का जवाब देने में बहुत वक्त लगाती हैं। मैं उनकी इस बात से बेहद नफरत करती हूं। वहीं, मैं ऐश्वर्या का टाइम मैनेजमेंट बर्दाश्त करती हैं।' इसके साथ ही श्वेता से जब पूछा गया कि ऐश्वर्या और अभिषेक में से सबसे ज्यादा बैटर एक्टर कौन है?  इस पर उन्होंने अपने भाई का नाम लिया। श्वेता का ये जवाब फैंस को पसंद नहीं आया था। उन्होंने श्वेता को जमकर ट्रोल किया था।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें