Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAbhishek Bachchan Says Father Amitabh Bachchan Is Like Friend Relationship With Mother Jaya Is More Traditional

पापा अमिताभ दोस्त जैसे और मां के साथ मेरा रिश्ता...अभिषेक ने बताया कैसा है जया संग रिलेशन

अभिषेक बच्चन ने हाल ही में अपने पैरेंट्स अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि दोनों के साथ उनका अलग बॉन्ड है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 03:45 PM
share Share
Follow Us on
पापा अमिताभ दोस्त जैसे और मां के साथ मेरा रिश्ता...अभिषेक ने बताया कैसा है जया संग रिलेशन

अभिषेक बच्चन अपने पैरेंट्स अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को बहुत प्यार करते हैं। वह कई इंटरव्यूज में अपने पैरेंट्स की तारीफ करते रहते हैं। अभिषेक का कहना है कि वह अपने पैरेंट्स से बहुत इंस्पायरिंग हैं। अभिषेक ने कहा कि वह अपने दोनों पैरेंट्स के काफी क्लोज हैं, लेकिन दोनों के साथ उनका अलग इक्वेशन है।

कैसा है अमिताभ और जया के साथ बॉन्ड

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए अभिषेक ने कहा कि उनके पिता के साथ उनका बॉन्ड दोस्त जैसा है। वहीं मां जया के साथ उनका रिश्ता ट्रेडिशनल है। उन्होंने कहा, मेरी मां के साथ मेरा ट्रेडिशन मां-बेटे वाला रिश्ता है। लोगों को लगता होगा कि दोनों के बीच में रिलेशन एक-जैसा हो, लेकिन मेरा दोनों के साथ अलग रिलेशनशिप है।

जया होती हैं पोजेसिव

इससे पहले अभिषेक ने अपनी मां के बारे में बात करते हुए कहा था कि जब उनका कम्पैरिजन बिग बी से होता है तो जया काफी पोजेसिव हो जाती हैं। अपनी फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक के प्रमोशन के दौरान अभिषेक ने कहा था, मेरे 25 साल के करियर में, मेरा पिता को लेकर रेफ्रेंस दिया गया है। लेकिन कम लोग मेरी खूबसूरत मां को क्रेडिट देते हैं। मैं खुश हूं कि शूजित ने ऐसा किया। वह काफी खुश हैं। वह कहती रहती हैं कि तुम मेरे भी बेटे हो।

ये भी पढ़ें:अभिषेक बच्चन की आईएमडीबी टॉप 7 फिल्में, दो में साथ हैं बिग बी

जया वैसे अपने बच्चों को लेकर पब्लिकली बात नहीं करती हैं। हालांकि फैशन डिजाइन्स अबु जानी और संदीप खोसला के चैट शो में उन्होंने बताया था कि वह स्ट्रिक्ट मां हैं।

अभिषेक बच्चन की फिल्मोग्राफी की बात करें तो वह अब अक्षय कुमार के साथ फिल्म हाउसफुल 5 और शाहरुख खान के साथ किंग में नजर आने वाले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें