Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAbhishek Bachchan reveals how mother Jaya Bachchan reacts when he is compared to dad Amitabh Bachchan

‘आप मेरे भी बेटे हैं’, अमिताभ बच्चन से अभिषेक की तुलना पर ऐसा होता है जया का रिएक्शन

  • फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ के डायरेक्टर शूजित सरकार ने कहा कि उन्हें अभिषेक बच्चन में उनकी मां जया बच्चन की झलक दिखाई देती है। पढ़िए इस पर अभिषेक ने क्या कहा।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 Nov 2024 02:49 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन अपनी फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' की वजह से लाइमलाइट में बने हुए हैं। हाल ही में जब फिल्म डायरेक्टर शूजित सरकार, अभिषेक के साथ 'आई वॉन्ट टू टॉक' का प्रमोशन कर रहे थे तब उन्होंने दावा किया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें अभिषेक में उनकी मां और दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन की झलक दिखाई दी। वहीं अभिषेक ने शूजित के इस दावे पर रिएक्ट किया।

क्या बोले शूजित?

शूजित ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कहा, “अभिषेक ने इस फिल्म में अपनी एक्टिंग के जरिए लोगों का दिल जीत लिया है। मुझे अभिषेक में जया जी की झलक दिखाई दे रही थी। मैं जब अभिषेक को देखता था न तब मुझे जया जी की एक फिल्म का सीन याद आता था। उस सीन में जया जी दीवार के पास खड़े होकर घूर रही होती हैं। उस वक्त उनकी आंखों में जो नूर, जो गहराई नजर आती है न वही नूर और वही गहराई अभिषेक की आंखों में भी दिखाई देती है।”

अभिषेक ने किया रिएक्ट

अभिषेक ने कहा, “25 साल के करियर में हमेशा मेरी तुलना मेरे पिता जी से की गई है। हर कोई मेरे पिता जी को मेरी सफलता का श्रेय देता आया है, लेकिन बहुत कम लोगों मेरी मां को मेरे किसी काम का श्रेय दिया है। मुझे खुशी है कि शूजित ने ऐसा किया, वह जब ये इंटरव्यू देखेंगी तो बहुत खुश होंगी। वह कहती रहती हैं, ‘तुम मेरे भी बेटे हो’।”

‘पीकू’ के अमिताभ से हो रही थी ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ के अभिषेक की तुलना

बता दें, जब ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ रिलीज हुई तब लोगों ने इस फिल्म में अभिषेक के अभिनय की तुलना ‘पीकू’ के अमिताभ बच्चन से की थी। हालांकि, शूजित ने जूनियर बच्चन की तुलना इरफान खान और जया बच्चन से की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें