Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडabhishek Bachchan recalls initial days of career when in a weaker moment he went to big b and said he commit mistake

डैड, मुझसे बड़ी गलती हो गई…जब अमिताभ बच्चन के पास पहुंचे अभिषेक, बोले- अब सोचकर शरम आती है

  • अभिषेक बच्चन दमदार एक्टिंग करते हैं। जब करियर की शुरुआत थी तो लोगों के फीडबैक से वह हिम्मत हारने लगे थे। अब उन्होंने बताया है कि अपने डैड से तब क्या बात की थी।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 09:57 AM
share Share
Follow Us on

अभिषेक बच्चन खुद को बेहतरीन एक्टर के तौर पर स्थापित कर चुके हैं। शुरुआती दिनों में उन पर अमिताभ बच्चन का बेटा होने का काफी दवाब था। क्रिटिक्स अभिषेक के बारे में काफी कुछ लिख रहे थे। ऐसे में एक मौका ऐसा आया जब अभिषेक हिम्मत हार गए। उस वक्त वह अपने पिता के पास पहुंचे और उनसे कहा कि शायद वह एक्टिंग के लिए नहीं बने हैं। एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक ने वो वक्त याद किया।

हारकर पिता के पास पहुंचे अभिषेक

अभिषेक बच्चन की कई फिल्में ऐसी हैं जो कॉमर्शियली बड़ी हिट ना हों पर उनकी एक्टिंग की हर बार तारीफ होती है। गलाट्टा प्लस से बातचीत में अभिषेक ने अपने करियर के शुरुआती दिन याद किए। वह बोले, 'क्रिटिक्स मेरे परफॉर्मेंस के बारे में लिख रहे थे, भले मैं किसी के साथ भी काम करूं। एक कमजोर पल में, जिसे अब सोचकर शरम आती है, मैं अपने डैड के पास गया और कहा, हमें बात करनी चाहिए। मुझे लगता है कि मुझसे बड़ी गलती हो गई। मुझे लगता है कि मुझे खुद से ईमानदार हो जाना चाहिए और बोलना चाहिए कि तुम इसके लिए नहीं बने हो। तुम उतने अच्छे नहीं हो। कुछ और खोजो।'

पिता नहीं सीनियर की तरह दी सलाह

इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा, 'मैं एक पिता की तरह हीं बल्कि तुम्हारे सीनियर के तौर पर बोल रहा हूं। तुम फिनिश्ड प्रोडक्ट के आसपास भी नहीं हो। तुम्हें काफी सारा इम्प्रूवमेंट करना है।' बिग बी ने बताया कि वह अभिषेक की हर फिल्म में इम्प्रूवमेंट देख रहे हैं।'

बिग बी ने बढ़ाया हौसला

अमिताभ बच्चन ने अभिषेक का हौसला बढ़ाया और कहा कि उनके अंदर एक एक्टर छिपा है। वह कितने अच्छे एक्टर बन पाते हैं यह उन पर है। बिग बी ने कहा कि अपनी कला निखारने का बस यही तरीका है कि वह काम करते रहें। जैसी भी फिल्म मिले बस साइन करते रहो। अभिषेक ने ऐसा ही किया। ऐसे धीरे-धीरे उनका कॉन्फिडेंस बढ़ता गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें