Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAbhishek Bachchan Nimrat Kaur Affair Rumors Bachchan Family Close Source First Ever Reaction Legal action plan

'वो बहुत गुस्से में हैं', अभिषेक- निम्रत के अफेयर की अफवाहों पर लीगल एक्शन लेगा बच्चन परिवार?

  • बच्चन परिवार के करीबी सूत्र ने बताया कि अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर के अफेयर की अफवाहों से परिवार बहुत ज्यादा गुस्से में है। वो ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इन अफवाहों की शुरुआत कहां से हुई थी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 09:35 AM
share Share
Follow Us on

पिछले कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहें चल रही हैं। इन खबरों पर बच्चन परिवार के किसी सदस्य, ऐश्वर्या राय या अभिषेक बच्चन ने अबतक रिएक्ट नहीं किया है। लेकिन अब बच्चन परिवार के एक करीबी सूत्र ने इन अफवाहों को लेकर बात की है। साथ ही उन्होंने, अभिषेक और निम्रत कौर के अफेयर की अफवाहों पर भी चुप्पी तोड़ी है। बच्चन परिवार के करीबी सूत्र ने बातचीत के दौरान बताया कि परिवार बहुत गुस्से में हैं और इन अफवाहों को लेकर लीगल एक्शन लेगा।

अभिषेक और निम्रत के अफेयर की चर्चा

जूम से खास बातचीत में बच्चन परिवार के करीबी ने कहा कि तलाक की अफवाहों की वजह से पूरे परिवार पर असर पड़ रहा है। अभिषेक और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरों पर रिएक्ट करने के साथ परिवार के करीबी ने निम्रत कौर और अभिषेक बच्चन के अफेयर की अफवाहों पर भी बात की। उन्होंने कहा, "इन अफवाहों में कोई भी सच्चाई नहीं है। हम सोच रहे हैं कि महिला (निम्रत कौर) ने अबतक इन खबरों का खंडन क्यों नहीं किया? अभिषेक इस पूरे मामले में शांत हैं क्योंकि उनकी लाइफ में अभी बहुत कुछ हो रहा है। उन्हें विवादों से दूर रहने की सलाह दी गई है।"

अफवाह को बताया गलत

करीबी सूत्र ने आगे बताया कि इन अफवाहों से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादीशुदा जिंदगी खराब हो रही है। ये अफवाहें कब और कहां से शुरू हिईं? आपको इस बारे में सोचना चाहिए। अभिषेक उनमें से नहीं हैं जो अपनी पत्नी को चीट करेंगे। अपनी शादीशुदा जिंदगी में अभिषेक ऐश्वर्या के लिए वफादार रहे हैं। वो ऐसा अब क्यों करेंगे?"

लीगल एक्शन लेगा बच्चन परिवार

सूत्र ने आगे बताया कि जैसे ही परिवार को ये पता चलेगा कि अभिषेक और निम्रत के अफेयर की अफवाह किसने उड़ाई है, परिवार लीगल एक्शन लेगा। "वो (बच्चन परिवार) इस टॉक्सिक अफवाह को लेकर बहुत गुस्से में हैं और पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये अफवाह शुरू कहां से हुई है। इसके बाद, लीगल एक्शन लिया जाएगा।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें