Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडabhishek Bachchan movie I want to talk trailer out people appreciate his transformation know release date

आई वॉन्ट टु टॉक में बदले-बदले नजर आए अभिषेक बच्चन, ट्रेलर देख लोग बोले- हिट नहीं होगी लेकिन…

  • अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट और ट्रेलर आउट हो चुका है। इसमें दिखाया गया है कि वह एक बीमारी से परेशान हैं जिसमें उनकी आवाज चली जाती है। लोग उनके ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ कर रहे हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 12:46 PM
share Share
Follow Us on

अभिषेक बच्चन काफी वक्त से सोशल मीडिया पर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की हिंट दे रहे हैं। अब इसका ट्रेलर सामने आ चुका है। फिल्म आई वॉन्ट टु टॉक के सब्जेक्ट और उनके रोल की झलक मिल चुकी है। मूवी के डायरेक्टर शूजित सरकार है और यह 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अभिषेक बच्चन ने ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और इसे मिले-जुले रिएक्शंस मिल रहे हैं।

जिन्हें हर्ट किया उनसे सॉरी बोलना है

फिल्म में अभिषेक बच्चन अर्जुन के रोल में हैं जिसे बोलना बहुत पसंद है। उन्हें कोई ऐसी बीमारी हो जाती है जिसके बाद वह बोल नहीं पाते। ट्रेलर के बैकड्रॉप में अभिषेक हर स्टोरी का कोई पर्पज या मीनिंग होता है। पर्पज उन्हें सॉरी बोलना है जिनको मैंने हर्ट किया है। जहां तक मीनिंग का सवाल है, मुझे नहीं पता।

बीमारी को जीतने की जद्दोजहद

ट्रेलर में अभिषेक बच्चन डॉक्टर से बात करते दिखते हैं जो उन्हें बताता है कि उनके गले की सर्जरी करनी पड़ेगी। मूवी अर्जुन की बीमारी, इसको ठीक करने के लिए उसकी जद्दोजहद और फैमिली के इर्द-गिर्द घूमती दिख रही है। ट्रेलर के आखिर में दिखाया जाता है कि अभिषेक से कोई पूछता है कि जिंदगी वापस मिल जाएगी तो वह क्या करना चाहते हैं। फिर लिखकर आता है, I want to talk (मैं बात करना चाहता हूं)।

लोगों ने कमेंट्स

ट्रेलर पर काफी सारे कमेंट्स हैं। इनमें कुछ अभिषेक की पर्सनल लाइफ पर भी हैं। एक ने लिखा है, फिल्म बॉक्स ऑफिस हिट नहीं होगी लेकिन इसे कोई सम्मानजनक अवॉर्ड मिलेगा। एक ने लिखा है, अभिषेक का ट्रांसफॉर्मेशन, इस ट्रेलल में शानदार दिख रहे हैं। एक ने लिखा है, जो लोग इस आदमी को बेमतलब ट्रोल कर रहे हैं, उनको एक बात साफ कर दूं, रिश्ते में बहुत उतारचढ़ाव होते हैं जो कि कॉमन है। लेकिन आने वाली फिल्म के लिए यह शख्स हमारे प्यार का हकदार है। कई लोग लिख रहे हैं कि उन्हें फिल्म रिलीज होने का इंतजार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें