Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAbhishek Bachchan Make Amitabh Shock By His 7 Crore Statement Big B Says Galti Kardi Inhe Bulakar

KBC में अभिषेक की बातों से परेशान हुए पिता अमिताभ बच्चन, कहा- गलती कर दी इन्हें बुलाकर

अभिषेक बच्चन की फिल्म आ रही है आई वॉन्ट टू टॉक जिसके प्रमोशन के लिए वह अपने पिता के शो कौन बनेगा करोड़पति 16 में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पिता के साथ खूब मस्ती भी की।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 11:17 PM
share Share
Follow Us on

अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति 16 (केबीसी) होस्ट कर रहे हैं। अब शो में शुजित सरकार और अभिषेक बच्चन आने वाले हैं। सोनी टीवी ने केबीसी का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें अभिषेक बच्चन अपने पिता अमिताभ के सात करोड़ कहने के अंदाज को दोहराते हैं। यह देखकर अमिताभ हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है।

अभिषेक ने 7 करोड़ पर बोला

अभिषेक बच्चन कहते हैं, ‘भोपू न बजे और समय मिले हमे। हम जीतें सात करोड़। हमारे घर में सभी खाना खाते हैं और अगर कोई सवाल पूछता है तो जितने बच्चे हैं, सभी एक साथ बोलने लगते हैं कि सात करोड़।’

जब अभिषेक यह बता रहे थे, तब सेट पर मौजूद अमिताभ और बाकी दर्शक काफी हंस रहे थे। अभिषेक कहते हैं कि जब तक हम लोग सात करोड़ न जीतें तब तक, इसके बाद दर्शक कहते हैं कि वह नहीं जाएंगे। इसके बाद अमितभ बच्चन कहते हैं कि इन्हें बुलाकर बहुत बड़ी गलती कर दी।

प्रोफेशनल लाइफ

अभिषेक की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो अब उनकी फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में मॉडर्न दिनों के कॉम्प्लेक्स रिलेशनशिप के बारे में बताया है। फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ है जिसे काफी पसंद किया गया है। फिल्म में अभिषेक के अलावा जॉनी लीवर, जयंत कृपलानी भी हैं। फिल्म 22 नवंबर को रिलीज हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें