फिल्म प्रमोट करने निकले अभिषेक बच्चन, एक्टर का लुक देख लोग बोले- एक पत्नी की पसंद और दूसरी मां की
- अभिषेक बच्चन, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं। यूं तो लोग हमेशा उनके फैशन की तारीफ करते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा किया कि लोग दंग रह गए।

अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘बी हैप्पी’ 14 मार्च के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। ऐसे में अभिषेक इस फिल्म काे प्रमोट कर रहे हैं। प्रमोशन के वक्त अभिषेक ने नया फैशन ट्रेंड सेट करने की कोशिश की। वह अपने दोनों हाथों में घड़ी पहनकर पैप्स के सामने आए जिसकी वजह से ट्रोल्स का शिकार हो गए।
क्या बोल रही पब्लिक?
सोशल मीडिया पेज इंस्टेंट बॉलीवुड ने अभिषेक बच्चन का ये वीडियो शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘बस इतना अमीर होना है कि दोनों हाथों में घड़ियां पहन सकूं।’ इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘एक घड़ी ऐश्वर्या राय ने दी होगी और दूसरी जया बच्चन ने।’ दूसरे ने लिखा, ‘पत्नी और मां के बीच फंस गए होंगे। एक ऐश्वर्या की पसंद होगी और दूसरी मां की।’ तीसरे ने लिखा, ‘हो सकता है इसका फिल्म से कोई कनेक्शन हो। एक्टर्स अपनी फिल्म प्रमोट करते वक्त ऐसा करते हैं।’
अमिताभ बच्चन भी हैं इस फिल्म का हिस्सा
अभिषेक बच्चन की इस फिल्म में उनके पिता और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी दिखाई देंगे। इसके अलावा नोरा फतेही, जॉनी लीवर, नासिर और हरलीन सेठी ने भी इस फिल्म में नजर आएंगे। ये फिल्म कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।