Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAbhishek Bachchan Calls Amitabh Bachchan and Jaya Bachchan God says will leave tangible legacy for daughter Aaradhya

अभिषेक ने की पिता अमिताभ और मां जया की भगवान से तुलना, कहा- मुझे नहीं पता कि…

  • बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बच्चन परिवार की विरासत के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वो अपनी बेटी के लिए कुछ ठोस छोड़कर जाना चाहते हैं। उन्होंने अपने माता-पिता की तुलना भगवान से की।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 09:31 AM
share Share
Follow Us on
अभिषेक ने की पिता अमिताभ और मां जया की भगवान से तुलना, कहा- मुझे नहीं पता कि…

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने निजी जीवन के बारे में बात की। उन्होंने अपनी बेटी आराध्या बच्चन, माता जया बच्चन और पिता अमिताभ बच्चन के बारे में अपने मन की बात रखी। इस बातचीत के दौरान अभिषेक बच्चन ने पिता अमिताभ बच्चन और मां जया बच्चन को भगवान का दर्जा दिया। साथ ही, उन्होंने बताया कि वो अपने बेटी आराध्या के लिए क्या छोड़कर जाना चाहते हैं। अभिषेक ने इस इंटरव्यू में अपने दादा हरिवंश राय बच्चन के बारे में भी बात की।

माता-पिता की भगवान से तुलना

सीएनबीसी-टीवी 18 के साथ खास बातचीत में अभिषेक बच्चन से पूछा गया कि क्या वो धार्मिक इंसान हैं? उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि मैं अत्यधिक धार्मिक हूं या नहीं। मेरी भगवान के साथ अपनी इक्वेशन है, लेकिन भगवान से पहले, मैं अपने माता-पिता के पास जाता हूं। मेरा मानना है कि वो पहले होने चाहिए जिनपर आप भरोसा करते हैं। मेरे लिए वो भगवान के बराबर हैं। मैं आज जो भी हूं मेरे परिवार की वजह से हूं। मैं फैमिली ओरिएंटेड इंसान हूं। मैं जो भी करता हूं, अपने परिवार के लिए करता हूं, और मेरे गो टू लोग हैं।"

परिवार के बारे में क्या बोले अभिषेक बच्चन?

अभिषेक से पूछा गया कि क्या वो मुश्किल के समय में माता-पिता से सपोर्ट लेते हैं? उन्होंने कहा, "जबतक आप एक प्यार करने वाले, सपोर्टिव, हेल्दी और खुशहाल परिवार के पास जाते हैं। मुझे लगता है आप ठीक हैं। मेरे परिवार की राय मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है।"

बच्चन परिवार की विरासत के बारे में क्या बोले अभिषेक बच्चन?

अभिषेक बच्चन से पूछा गया कि बच्चन परिवार की विरासत उनके लिए क्या मायने रखती है? उन्होंने कहा, "मेरे दादा एक कवि थे, मेरे माता-पिता एक्टर्स हैं, मैं एक एक्टर हूं, मेरी पत्नी भी एक अभिनेत्री है। हम क्रिएटिव (रचनात्मक) विरासत हैं, लेकिन अगर मैं अपने पीछे कुछ ठोस छोड़ सकता हूं तो मुझे लगता है कि परिवार के लिए वो एक मूल्यवान योगदान होगा।"

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि क्रिएटिविटी के अलावा मुझे अपनी बेटी के लिए कुछ ठोस छोड़कर जाने की दिशा में काम करना चाहिए। इसलिए मैं एक्टिंग से हटकर दो भी काम करता हूं उसे हासिल करने की कोशिश से करता हूं चाहे वो खेल हो या कोई और बिजनेस।"

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें