Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAbhijeet bhattacharya says his kids distribute Diljit Dosanjh karan aujla tickets to others ghar mein pade rehte hain

दिलजीत के कॉन्सर्ट पर बोले अभिजीत भट्टाचार्य, इनके मेरे टिकट घर में पड़े घूमते हैं, मेरे बच्चे…

अभिजीत भट्टाचार्य ने अब दिलजीत दोसांझ और करण औजला पर अपने विचार रखे हैं। उनका कहना है कि कोल्हापुर में शो करेंगे तो कोई इनका टिकट नहीं खरीदेगा। उनके बच्चे कभी इन लोगों के टिकट में पैसे नहीं खर्च करते।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on

अभिजीत भट्टाचार्य अक्सर अपने कॉन्ट्रोवर्शियल बयान के लिए चर्चा में रहते हैं। अब उन्होंने दिलजीत दोसांझ और करण औजला के बारे में कुछ ऐसा कहा जो उनके फैन्स को चुभ सकता है। अभिजीत का कहना है कि उनके गाने पर अमेरिका के स्टार्स डांस करते हैं जबकि दिलीज जैसे लोग खुद अपने शोज में नाचते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इन लोगों के टिकट्स उनके घर में पड़े रहते हैं।

अपने शोज से की तुलना

अभिजीत ने जूम से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उनसे पूछा गया कि दिलजीत दोसांझ और करण औजला के कॉन्सर्ट पर उनका क्या कहना है। इस पर अभिजीत ने जवाब दिया कि वह तब से कॉन्सर्ट कर रहे हैं जब बच्चे थे। लता मंगेशकर जो शो करती थीं लोग उनमें बैठकर दिल लगाकर गानों का मजा लेते थे। अभिजीत आगे बोलते हैं, 'यहां तक कि मेरे शोज में लोग बैठकर गाने एंजॉय करते और मेरे लिए तालियां बजाते हैं। इसे कॉन्सर्ट कहते हैं। जिनकी बात हो रही है (दिलजीत, करण) वो गाते नहीं हैं, सिर्फ डांस करते हैं। पहले सुपरस्टार्स डांस करते थे मेरे गानों पे, अब अमेरिकन स्टार्स भी करते हैं।'

ये भी पढ़ें:मैं चाहूं तो उसे पकड़कर... शाहरुख खान कॉन्ट्रोवर्सी पर फिर बोले सिंगर अभिजीत

मैं नहीं खाऊंगा ऐवोकाडो

अभिजीत बोले, 'मुझे ऐसा लगता है कि आज कोई ट्रेंड कर रहा है तो कल कोई और करेगा। अभी ऐवोकाडो चल रहा है कल मूली होगा। अगर आप मुझे ऐवोकाडो दोगे तो मैं नहीं खाऊंगा। मुझे इनके बीच ही रहना है।'

पड़े रहते हैं टिकट्स

अभिजीत फिर अपने कॉन्सर्ट्स के बारे में बोले, 'मेरे कॉन्सर्ट्स में ऑडिटोरियम फुल होते हैं। जिनका नाम लिया उनको बोलो कोल्हापुर में जाके शो करें। कोई टिकट नहीं खरीदेगा।इनका नाम सुना नहीं होगा। इसका मतलब ये नहीं कि वो लोग पिछड़े हुए हैं। मेरे घर पेर टिकट्स पड़े रहते हैं इनके कॉन्सर्ट्स के। मेरे बच्चे दूसरों में बांटते हैं। मेरे बच्चे कभी पैसे डालके टिकट नहीं लेंगे।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें