Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAbhijeet Bhattacharya says he was kissed by a fan on stage defends Udit Narayan says Let him enjoy his success

अभिजीत भट्टाचार्य बोले- मुझे यकीन है कि जब उदित नारायण परफॉर्म करते हैं तब उनकी पत्नी…

  • उदित नायारण का वायरल वीडियो देखने के बाद अभिजीत भट्टाचार्य ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। अभिजीत ने बताया कि एक बार तीन-चार लड़कियों ने परफॉर्मेंस से पहले उन्हें पकड़कर उनके गाल पर किस कर दिया था।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on
अभिजीत भट्टाचार्य बोले- मुझे यकीन है कि जब उदित नारायण परफॉर्म करते हैं तब उनकी पत्नी…

उदित नारायण चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, उन्होंने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान अपनी फीमेल फैन के लिप पर किस कर दिया। ऐसे में जब से उदित नारायण का किस करने वाला वीडियो सामने आया है लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। वहीं उनके दोस्त और सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य उनका बचाव करने में लगे हुए हैं।

‘उदित एक सुपरस्टार सिंगर हैं’

अभिजीत भट्टचार्य ने न्यूज18 शोशा को दिए इंटरव्यू में कहा, “उदित एक सुपरस्टार सिंगर हैं। इस तरह की घटनाएं हम जैसे सिंगर्स के साथ आए दिन होती रहती हैं। अगर हमारी सिक्योरिटी टाइट नहीं रहती है, आस-पास बाउंसर नहीं रहते हैं तो लोग हमारे कपड़े तक फाड़ देते हैं।”

अभिजीन ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस

अभिजीत ने आगे कहा, “मेरे साथ भी ऐसा हो चुका है। मैं नया था इंडस्ट्री में और साउथ अफ्रीका में एक कॉन्सर्ट करने गया था। तीन-चार लड़कियों ने लता जी (दिवंगत लता मंगेशकर) के सामने मेरे गाल पर किस कर दिया था। मेरे गालों पर लिपस्टिक के निशान थे और मैं उनकी वजह से स्टेज पर नहीं जा पा रहा था।”

‘वह बड़े खिलाड़ी हैं’

अभिजीत ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, "वो उदित नारायण हैं! लड़कियां उनके पीछे पड़ी थीं। उन्होंने किसी को अपने पास नहीं बुलाया और मुझे यकीन है कि जब भी उदित परफॉर्म करते हैं तब उनकी पत्नी उनके साथ होती हैं। उन्हें अपनी सक्सेस इंजॉय करने दें! उदित रोमांटिक सिंगर हैं। वह बड़े खिलाड़ी हैं और मैं अनाड़ी हूं। कोई उनके साथ खेलने की कोशिश मत करो।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें