'ठरकी-दारूबाज है, बात करने के लायक नहीं...' सलमान खान पर इस सिंगर ने साधा निशाना
- बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अपने गानों के साथ अपने बेबाक बयानों के लिए भी सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में अभिजीत ने सलमान खान के लिए कुछ ऐसा, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। सिंगर का लेटेस्ट इंटरव्यू चर्चा में बना हुआ है।
बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अपनी आवाज के जादू से हमेशा ही दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। अब तक के करियर में उन्होंने कई सुपरहिट गाने दिए हैं। अभिजीत एक हजार से ज्यादा गानों को अपनी आवाज दे चुके हैं। अभिजीत अपने गानों के साथ अपने बेबाक बयानों के लिए भी सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में अभिजीत ने सलमान खान के लिए कुछ ऐसा, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।
सलमान पर साधा निशाना
अभिजीत भट्टाचार्य हाल ही में शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खुलकर बात की। इंटरव्यू में शुभंकर ने जब अभिजीत से सलमान खान का नाम लेकर उसने सवाल किया तो सिंगर ने पहले टॉपिक चेंज करने को कहा। इसके बाद वो बोले, 'सलमान खान अभी भी उन में नहीं आता जहां पर मैं उनके बारे में चर्चा करूं।'
सलमान को कहा- शराबी
अभिजीत ने आगे कहा कि शाहरुख खान एक 'अलग स्तर' से हैं। उनके साथ मेरे जो भी मुद्दे हैं वो सिर्फ काम से जुड़े हैं। वहीं, जब सलमान खान के हिट एंड रन केस पर बात करते हुए सवाल किया गया तो उन्होंने पहले तो टॉपिक चेंज करने को कहा, लेकिन बाद में बोले, 'मैंने बस इतना कहा था कि अगर कोई सड़क पर सोएगा, तो कोई लापरवाह इंसान उनके ऊपर गाड़ी चढ़ा सकता है। उनको सपोर्ट कभी नहीं किय।'
सलमान को कहा- शराबी
इसी इंटरव्यू में अभिजीत भट्टाचार्य ने सलमान के लिए आगे कहा, 'मैंने ये कहा था कि रोड पर सोएंगे...उसके पहले भी न्यूज में देखिए एक ट्रक रोंड के चला गया 4 लोगों को। ये रोज हो रहा है। सड़क पर आदमी सो रहा है, फुटपाथ पर भी सुरक्षित नहीं है। मैंने कहा रोड पे सोएंगे तो एक दारूबाज आएगा दारू पीके। गाड़ी चढ़ा देगा तुम्हारे ऊपर। रोड पर कुत्ते की तरह सो रहे हो। तो एक दारुबाज आएगा, एक ठरकी आएगा और वो आपको मार सकता है, अगर आप सड़क पर सोते । मुझे इसमें क्यों शामिल होना चाहिए?' अभिजीत का ये इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।