Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAayush sharma starrer film ruslaan x reactions audience not impressed with the story

Ruslaan X Reactions: आयुष शर्मा की फिल्म से निराश हुई ऑडियंस, सलमान खान की फिल्मों से बताया बेहतर

  • रुसलान देखने वाली ऑडियंस ने बताई एक बार देखने वाली फिल्म, सलमान खान को दी एक्शन से सीख लेने की सलाह।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 27 April 2024 11:21 AM
share Share
Follow Us on

आयुष शर्मा की फिल्म रुसलान के ट्रेलर ने सभी को हैरान कर दिया था। रोहित शेट्टी जैसे डायरेक्टर भी ट्रेलर की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए थे। जबरदस्त एक्शन, ट्रेलर में नज़र आए सींस ने फैंस को दीवाना बना दिया था। लेकिन अब फिल्म थिएटर में रिलीज़ हो चुकी है और जो फैंस ने रिएक्शन दिया है वो एक्टर और रुसलान के मेकर्स को परेशान करने वाला है। इस फिल्म में आयुष शर्मा के अलावा एक्ट्रेस सुश्री श्रेया मिश्रा, जगपति बाबू, विद्या मालवडे और केके राधा मोहन जैसे एक्टर्स शामिल हैं।

रुसलान X रिएक्शन

रुसलान को डायरेक्ट करने वाले करण एल बुटानी ने फिल्म में एक्शन और एक्टर को स्वैग में दिखाने पर तो फोकस किया है। लेकिन ऑडियंस को दमदार कहानी देना भूल गए। ऐसे में फिल्म देखने वाली ऑडियंस ने X (ट्विटर) पर अपने विचार रखे हैं। एक यूजर ने इस फिल्म को एक बार देखने लायक बताया है। वहीं एक अन्य यूजर्स ने अपने फॉलोवर्स से इस फिल्म पर पैसा नहीं लगाने की रिक्वेस्ट की है। कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं जिन्होंने सलमान खान की फिल्मों से इस फिल्म को बेहतर बताया है। देखिए रुसलान देखने वाले यूजर्स ने फिल्म के बारे में क्या कहा-

पहले दिन नहीं हुई अच्छी कमाई

बता दें, लवरात्रि से हिंदी फिल्मों में डेब्यू करने वाले आयुष शर्मा ने रुसलान के लिए कड़ी मेहनत की है। एक्टर ने अपनी बॉडी बनाने के लिए चावल और रोटियां लंबे समय तक नहीं खाई थी। रुसलान में उनकी परफॉरमेंस और मेहनत की सोशल मीडिया यूजर्स ने तारीफ की है। एक्टर ने इस फिल्म के प्रमोशन में भी जान लगा दी और देश के अलग शहरों में एक्ट्रेस श्रेया के साथ प्रोमोट किया। ग्रैंड प्रमोशन के बाद भी रुसलान रिलीज़ के पहले दिन उनकी पिछली फिल्म लवरात्रि और अंतिम की कमाई का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई। अब वीकेंड से उम्मीद है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें