Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAayush Sharma Reveal How Salman Khan Got To Know About Their Relationship

जब अर्पिता के साथ देर रात घर में अकेले थे आयुष शर्मा, तभी आए सलमान खान और फिर...

आयुष शर्मा ने हाल ही में बताया कि कैसे सलमान खान को उनके और अर्पिता के रिश्ते के बारे में पता चला था। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि क्यों दोनों की शादी जल्दी में हुई।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 12 April 2024 09:54 AM
share Share
Follow Us on

सलमान खान का अपने जीजा आयुष शर्मा के साथ अच्छा रिश्ता है। आयुष और सलमान साथ में काम कर चुके हैं। अब आयुष ने बताया कि कैसे सलमान को उन्होंने लव स्टोरी के बारे में बताया। इतना ही नहीं आयुष ने बताया कि कैसे देर रात जब वह अर्पिता के साथ घर में थे तो अचानक सलमान आ गए और फिर एक्टर ने क्या किया। आयुष ने यह भी बताया कि उन्होंने खुद शादी का रिश्ता पक्का कर लिया था।

आयुष ने भारती सिंह के पॉडकास्ट में कहा कि हम पहले दोस्त थे फिर रिलेशनशिप में आए। मतलब सोचा था शादी करेंगे, लेकिन उस वक्त माइंड में नहीं था। एक दिन रात को 1 बजे हम कहीं से जा रहे थे तो अर्पिता ने कहा आ जाओ फिल्म देखेंगे साथ में। मैंने कहा कि नहीं इतनी रात को साथ में जाना ऐसा अच्छा नहीं लगता। अर्पिता ने कहा अरे ये गैलैक्सी है यहां कोई नहीं सोता है। मैंने पूछा कि खाना मिलेगा तो उन्होंने कहा हां मिल जाएगा तो मैंने सोचा चलो सही है कि फ्री में खाना मिल जाएगा।

अर्पिता के घर देर रात पहुंचे आयुष

आयुष ने कहा, 'हम फिर टीवी देख रहे थे और मैंने अर्पिता से पूछा कि आपके भाई तो नहीं आएंगे न क्योंकि आपके भाई थोड़ा नाराज रहते हैं तो कहीं कुछ गलत ना समझ लें। तभी सलमान आ गए और घर की घंटी बजी। मैंने कहा कौन है तो अर्पिता ने कहा कि भाई नहीं हैं क्योंकि वह शूटिंग पर गए हैं। वह आ गए और पूछने लगे कि कौन मेरे बारे में क्या बोल रहा है। मैं डर गया कि अब क्या होगा, इतनी रात को ये कौन है घर में। मैं फिर तुरंत बोला हाय सर मैं आर्युष शर्मा। सलमान भी घबरा गए और वो भी तुरंत बोले हाय मैं सलमान खान। मैंने भी तुरंत बोल दिया कि हां मैं जानता हूं। उनको समझ ही नहीं आया कि हुआ क्या। उन्होंने फिर कहा हां मैं आता हूं। वो जैसे ही गए तो मैंने अर्पिता को कहा कि मैं जा रहा हूं। अर्पिता ने कहा अभी मत निकलना नहीं तो वो सोचेंगे कि कुछ गड़बड़ है तभी ये चला गया। मैंने कहा मैं जा रहा हूं।'

सलमान ने घर बुलाया

अब अर्पिता की मां को पता था मेरे बारे में तो अगले दिन अर्पिता का फोन आया कि भाई आज सुबह 7 बजे उठे और मां से कहा कि अर्पिता का बॉयफ्रेंड है। उन्हें लगा कि अर्पिता ने बॉयफ्रेंड के बारे में बता दिया तो उन्होंने सारी डिटेल दे दी। अर्पिता ने फिर कहा कि भाई ने बुलाया है। मैंने कहा क्यों बुलाया है तो उन्होंने कहा मुझे क्या पता बस तुम आ जाओ। मैं फिर सलमान भाई से मिला तो उन्होंने कहा तो तुम हिमाचल से हो, मैंने कहा हां। उन्होंने कहा हिमाचल में मंडी है। मैंने कहा हां। उन्होंने कहा पहाड़ों के ऊपर, मैंने कहा नीचे। उन्होंने कहा ऊपर है मैं वहां गया हूं। मैंने कहा कि सर आप वहां नहीं आए हो। आप आते तो हमें पता चलता। वहीं अर्पिता वहां से ईशारे कर रही कि क्या ऊपर-नीचे कर रहे हो।

सलमान ने पूछे सवाल

एक्टर ने आगे बोला, 'इसके बाद सलमान भाई मुझे लेकर वॉक पर गए और उन्होंने मुझसे पूछा कि करते क्या हो। मैंने कहा सर एक्टिंग के ऑडिशन दे रहा हूं। उन्होंने क्या किया आज तक, मैंने कहा कुछ नहीं। उन्होंने कहा आगे क्या करना है। मैंने कहा कि एक्टिंग हो नहीं रही तो शायद रेस्टोरेंट खोलूंगा अपना। उन्होंने कहा एक्टिंग तुम्हें आती नहीं। मैंने कहा इन्हें क्या पता मुझे एक्टिंग आती है या नहीं क्योंकि मैंने इन्हें परफॉर्म करके नहीं दिखाया। उन्होंने फिर पूछा अर्पिता के साथ शादी का क्या प्लान है तो मैंने कहा सर वैसे तो मुझे शादी 30 तक करनी है, लेकिन अगर मैं शादी करूंगा तो अर्पिता से करूंगा। उन्होंने पूछा कि कमाते कितना हो? मैंने कहा पापा के पैसों पर जी रहा हूं। उन्होंने कहा कि तुम मुझसे मेरी बहन का हाथ मांग रहे हो और बोल रहे हो कि मैं कुछ काम नहीं करता हूं और पैसे नहीं कमाता हूं। उन्होंने अर्पिता को कहा कि कहां से ढूंढकर आई हो, कितना सच बोलता है। सलमान भाई ने कहा कि रिश्ता पक्का है, शादी कर लो। कल पापा से मिल लेना।'

खुद कर लिया रिश्ता पक्का

आयुष ने कहा, 'मैं हैरान कि शादी पक्की? अर्पिता भी हैरान। मैं फिर अगले दिन आया तो सलीम साहब ने कहा कि तो तुम हो? मैंने कहा हां तो वह बोले कि शादी कर लो। मैं सोच रहा कि हो क्या रहा है। कोई मुझसे कुछ क्यों नहीं पूछ रहा सब इतना नॉर्मल। अब यहां मैं शादी की बात पक्की कर आया और मेरे घरवालों को पता ही नहीं था कि मेरी लाइफ में कोई अर्पिता भी है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें