Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडaayush sharma recalls working as background dancer in dilliwali girlfriend song syas he had ony 20 rupees in pocket once

आयुष शर्मा दिल्लीवाली गर्लफ्रेंड गाने में थे बैकग्राउंड डांसर बोले- पीछे छिपने की कोशिश कर रहा था ताकि…

  • आयुष शर्मा दिल्लीवाली गर्लफ्रेंड गाने में बैकग्राउंड डांसर थे, उस वक्त वह छिपने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने बताया कि स्ट्रगल के दिनों में उनकी जेब में एक बार सिर्फ 20 रुपये थे।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 24 April 2024 10:48 AM
share Share
Follow Us on

आयुष शर्मा बतौर एक्टर बॉलीवुड में जगह बना चुके हैं। उनकी फिल्म रुसलान 26 अप्रैल को रिलीज हो रही है। मूवी के प्रमोशंस के दौरान वह कई मीडिया हाउसेज से बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी के उन दिनों के बारे में बताया जब वह एक्टर बनने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे। आयुष ने बताया कि वह रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ये जवानी है दीवानी के गाने में बैकग्राउंड डांसर थे। वहीं एक दिन ऐसा था जब उनकी जेब में सिर्फ 20 रुपये थे।

जब पहली बार गए महबूब स्टूडियो

आयुष शर्मा ने बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में बताया, मैं फिल्म ये जवानी है दीवानी के लिए पहली बार महबूब स्टूडियोज आया था। कई लोगों ने मुझसे पूछा कि मैं बैकग्राउंड डांसर के तौर पर डांस क्यों कर रहा हूं। मुझे असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम नहीं मिल रहा था। मैं कास्टिंग डायरेक्टर बनना चाहता था ताकि इस तरह किसी फिल्म के सेट पर पहुंच सकूं। लेकिन उस दिन जब मैं महबूब स्टूडियो पहुंचा तो 300-400 बैकग्राउंड डांसर्स थे और मैं उनमें से एक था। यह खूबसूरत पल था। मैंने मनीष मल्होत्रा, दीपिका पादुकोण, कल्कि केकलां और रणबीर कपूर को सेट पर देखा।

छिप रहे थे आयुष

आयुष ने आगे बताया, हमें दिल्लीवाली गर्लफ्रेंड के लिए स्टेप दिया गया था। मैं पीछे छिपने की कोशिश कर रहा था ताकि कैमरे में न आ जाऊं लेकिन वे लोग मुझे आगे बुला रहे थे। मुझे उस दिन लग रहा था कि मॉनिटर के पीछे जाकर देखूं। मैं देखना चाहता था कि कैमरा पर कैसा दिख रहा हूं।

जब जेब में थे सिर्फ 20 रुपये

आयुष ने बताया कि स्ट्रगल के दौरान एक समय ऐसा भी आया था जब उनकी जेब में 20 रुपये थे। तब उनके पास अगले दिन नाश्ते के लिए पैसे नहीं थे तो एक उस रात एक रोल खाया और सोचने लगे कि सुबह क्या खाएंगे। उसी वक्त उनके पास एक शूट के लिए कॉल आया। उन्होंने उसे कर लिया। बाद में जब अंतिम के सैटेलाइट राइट्स बिके तो आयुष उसी फूड जॉइंट के सामने थे और सोच रहे थे कि तब 20 रुपये थे और आज इतने करोड़ हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें