इस फिल्म में किसिंग सीन करते वक्त नर्वस थे आमिर खान, एक्ट्रेस बोलीं- जब हमने किस…
- बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने साल 1984 में फिल्म होली की थी। इस फिल्म में किटू गिडवानी ने आमिर खान के साथ किसिंग सीन दिया था। अब एक्ट्रेस ने उस किसिंग सीन के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि आमिर खान उस वक्त बहुत नर्वस थे।
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आज बहुत बड़ा नाम हैं। उन्होंने साल 1973 में आई फिल्म यादों की बारात से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। अब आमिर खान की एक को-स्टार किटू गिडवानी ने आमिर खान के साथ फिल्म करने के अपने अनुभव को साझा किया। आमिर खान के साथ किटू गिडवानी फिल्म होली में नजर आईं थीं। इस फिल्म में किटू और आमिर खान का एक किसिंग सीन था। किटू गिडवानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में उस किसिंग सीन के बारे में बात की।
किटू और आमिर ने फिल्म होली में साथ किया था काम
किटू गिडवानी ने सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में अपनी फिल्म होली के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि फिल्म में उनका रोल छोटा था। फिल्म में आमिर खान के साथ किसिंग सीन था। किटू ने बताया कि आमिर खान किसिंग सीन करते वक्त काफी नर्वस हैं। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें कैसे फिल्म में रोल मिला।
किटू ने बताया कि उन्हें कैसे मिली थी फिल्म
उन्होंने कहा, "उन दिनों आमिर खान कोई नहीं थे! फिल्म इंस्टीट्यूट कैम्पस में हम सब थे। केतन जी (फिल्ममेकर केतन मेहता) ने पूछा, किटू आप अब ज्यादातर फिल्म इंस्टीट्यूट में ही देखी जाती हैं...मैनें कहा हां, मैं स्टूडेंट फिल्म कर रही हूं। तो उन्होंने अचानक कहा क्या आप होली करोगी? मैनें पूछा कि होली क्या है? उन्होंने बताया ये एक फिल्म है जो मैं बना रहा हूं। और इस तरह मुझे फिल्म मिली।"
आमिर खान के बारे में क्या बोलीं किटू?
उन्होंने कहा कि होली में उनका रोल बहुत छोटा था, "मैनें बस कैम्पस में एक सेक्सी गर्ल का किरदार निभाया था। उस वक्त पैसे या स्टेपिंग स्टोन के लिए फिल्में नहीं करते थे। हम वो करते थे जो हमें पसंद होता है।" आमिर खान के साथ काम करने के अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने (आमिर खान) बस सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि वो नहीं जानती थीं कि आमिर खान कौन हैं? किटू ने बताया, “वो बहुत नर्वस थे जब हमने किस किया। उस वक्त वो बहुत सिंपल एक्टर थे। मैं उन्हें दोस्त कह सकती हूं।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।