Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir Khan Visits Statue of Unity on Republic Day, Praises PM Modis Vision

रिपब्लिक डे पर आमिर खान ने की पीएम मोदी की तारीफ, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे

  • रिपब्लिक डे पर आमिर खान ने गुजरात स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंच कर देश स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। उन्होंने पीएम मोदी की सोच की सराहना करते हुए इसे असाधारण बताया।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 Jan 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
रिपब्लिक डे पर आमिर खान ने की पीएम मोदी की तारीफ, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे

भारत ने 26 जनवरी को अपना 76वां रिपब्लिक डे देशभक्ति और एकता की भावना के साथ मनाया। इस खास मौके पर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान गुजरात के एकता नगर स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आजादी के आंदोलन और देश के स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न की तारीफ करते हुए उन्हें असाधारण बताया।

आमिर खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझे यहां आकर स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों, खासतौर पर गांधीजी और मेरे परदादा मौलाना आजाद, के संघर्ष को याद करने का मौका मिला। यह मेरे लिए बेहद खास दिन था। यह स्थान वास्तव में पीएम मोदी की सोच और प्रयासों का एक असाधारण उदाहरण है। मैं सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि वे यहां जरूर आएं।’

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, जो 182 मीटर की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है, सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित है। इसे नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर डैम के पास स्थापित किया गया है और यह भारत के एकीकरण में पटेल के ऐतिहासिक योगदान को दिखाता है। स्टैच्यू बनाने का काम 2013 में शुरू हुआ था और इसे 31 अक्टूबर 2018 को सरदार पटेल की 143वीं जयंती पर उद्घाटित किया गया। इस परियोजना को भारतीय कंपनी लार्सन एंड टूब्रो ने पूरा किया और इसे प्रसिद्ध मूर्तिकार राम वी। सुतार ने डिजाइन किया था।

वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान के लिए 2025 बेहद खास रहने वाला है। इस साल कई फिल्मों में नज़र आएंगे, जिनमें लाहौर: 1947 और सितारे ज़मीन पर जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं। राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में कर रहे हैं जिसमें सनी देओल लीड हीरो हैं। आमिर इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें