Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir Khan Video Went Viral He is Wearing oxidised jhumka Pose For Camera

Video: आमिर खान का वीडियो हुआ वायरल, ऑक्सीडाइज झुमके पहने आए नजर, लोग बोले…

  • आमिर खान अपने बड़े बेटे जुनैद खान और छोटे बेटे आजाद राव खान के साथ वीकेंड एन्जॉय करते नजर आए। उन्होंने इस दौरान ग्रे कलर के कुर्ते और ब्लैक कलर के पटियाला के साथ ऑक्सीडाइज झुमके पहना थे।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 Jan 2025 08:03 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आमिर अपने बड़े बेटे जुनैद खान के साथ पपराजी के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही, वह अपने फैंस के साथ सैल्फी क्लिक कराते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इस दौरान ग्रे कलर के कुर्ते के साथ ब्लैक कलर का पटियाला पहना हुआ था। हालांकि, जिस चीज ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया वो थे आमिर के झुमके।

क्या बोल रही है पब्लिक?

सामने आए वीडियो में आमिर ऑक्सीडाइज झुमके पहने नजर आ रहे हैं जिसे देखकर लोग दंग रह गए हैं। वे वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में।’ दूसरे ने लिखा, ‘अरे यार ये कैसा फैशन है?’ तीसरे ने लिखा, ‘पक्का किसी आने वाली फिल्म का प्रमोशन होगा। एक्टर ऐसे ही अजीबो-गरीब लुक लेते हैं फिल्म का प्रमोशन करने के लिए।’

यहां देखिए वीडियो

वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर जल्द ही जेनेलिया डिसूजा के साथ स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म साल 2007 में आई ‘तारे जमीन पर’ की सीक्वल है। इसके बाद, वह राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बन रही पीरियड-एक्शन फिल्म ‘लाहौर 1947’ का भी निर्माण करेंगे। इसमें सनी देओल और प्रीति जिंटा हैं। वहीं जुनैद की ‘लवयापा’ 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में जुनैद के साथ जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर भी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें