Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir Khan To Not Sell Digital Rights Of His Future Films Reports

अपनी अपकमिंग फिल्मों के डिजिटल राइट्स पर आमिर खान उठाने जा रहे बड़ा कदम, क्या होगा इससे फायदा

आमिर खान हमेशा कुछ ऐसा करते हैं जिसकी उम्मीद किसी को नहीं होती है। अब उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्मों के डिजिटल राइट्स को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 06:44 PM
share Share

बॉलीवुड में आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। वह हर रोल में तो फिट हो ही जाते हैं, साथ ही इंडस्ट्री में लीग से हटकर फैसले लेने के लिए माने जाते हैं। जहां एक्टर्स एक के बाद एक फिल्में करते हैं तो आमिर क्वांटिटी से ज्यादा क्वालिटी पर भरोसा करते हैं। अब इसी बीच आमिर खान ने एक फैसला लिया है कि वह अपनी आने वाली फिल्मों के डिजिटल राइट्स नहीं बेचने वाले हैं।

आमिर का बड़ा फैसला

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर फिल्मों को ज्यादा लंबे वक्त के लिए सिनेमा हॉल्स तक ही सीमित रखना चाहते हैं। वह अपनी फिल्मों के डिजिटल राइट्स को पहले बेचना नहीं चाहते हैं। उनका विजन है कि वह कम से कम 12 हफ्तों तक फिल्म को बड़े पर्दे के लिए एक्सक्लूसिव रखें। फिल्म के रिलीज होने के बाद ही उसके डिजिटल राइट्स बेचेंगे। वह फिल्म को थिएटर्स में मिलने वाले ऑडियंस के रिएक्शन के आधार पर ही उसकी कीमत तय करेंगे।

क्या गेम चेंजिंग होगा ये फैसला

आमिर के इस एक्शन को गेम चेंजिंग माना जा रहा है क्योंकि इसमें कंटेंट को बेचने की पावर उसको तैयार करने वाले के पास ही होगी। रिपोर्ट में यह भी है कि पोस्टर्स और ट्रेलर्स में डिजिटल का कोई लोगो नहीं रखकर आमिर अपनी बात साफ कह रहे हैं कि उनका कंटेंट सिर्फ बड़े पर्दे के लिए है। उनका आइडिया है कि पुराने दिनों की तरह दर्शक थिएटर्स में जाएं और उन्हें कोई आइडिया ना हो सैटेलाइट्स प्रीमियर का।

हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि क्या यह फैसला फिल्म सितारे जमीन पर के साथ ही शुरू होगा या फिर उसके बाद। लेकिन इसको लेकर आमिर डायरेक्टर्स, प्रॉड्यूसर और टीम मेंबर्स के साथ सीरियस बातचीत कर रहे हैं।

फिल्म सितारे जमीन पर की बात करें तो यह 20 दिसंबर को इसी साल रिलीज हो रही है। इस फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें