Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir khan surprises to ghajini villain pradeep rawat at sarfarosh 25th celebration event

आमिर खान ने गजिनी विलेन प्रदीप रावत अचानक गले लगा कर दिया सरप्राइज, वीडियो वायरल

गजिनी के विलेन प्रदीप रावत के साथ सबसे अच्छी दोस्ती रखते आमिर खान, सरप्राइज दे कर लगाया गले।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 May 2024 09:29 PM
share Share
Follow Us on

आमिर खान की फिल्म सरफ़रोश को आज 25 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए मुंबई में स्क्रीनिंग रखी गई है। आमिर खान, सोनाली बेंद्रे समेत सरफ़रोश से जुड़े कई सितारे स्क्रीनिंग पर नज़र आए। लेकिन गजिनी के विलेन प्रदीप रावत से आमिर की मुलाकात हाईलाइट बन गई। सरफ़रोश की स्क्रीनिंग से एक वीडियो सामने आया है जिसमें गजिनी विलेन प्रदीप रावत पैपराजी से बातचीत करते हैं तभी आमिर उन्हें पीछे से सरप्राइज देते हैं। दोनों की मुलाकात का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है।

प्रदीप रावत को ऐसे लगाया गले

आमिर खान ने अपनी फिल्म सरफ़रोश के 25 साल पूरे होने के जश्न में शामिल हुए थे। एक्टर ने अपने इंटरव्यू में बताया कि ये फिल्म उनके लिए खास है और अब 25 साल पूरे होने पर वो फिल्म के पलों को दोबारा जी पर रहे हैं और अपनी पुरानी कास्ट से मिल रहे हैं। इसी बीच उनकी गजिनी में विलेन प्रदीप रावत के साथ मुलाकात का प्यारा वीडियो फैंस पसंद कर रहे हैं।

प्रदीप और आमिर की दोस्ती

प्रदीप रावत और आमिर खान ने साल 2008 में आई ब्लॉकबस्टर गजिनी में काम किया था। ये फिल्म विलेन गजिनी के नाम पर बनी थी जिसने कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म में गजिनी के किरदार में प्रदीप रावत का खौफ देख कर उन्हें उस समय का सबसे बड़ा विलेन मान लिया गया था। लेकिन ऑफ स्क्रीन आमिर खान के साथ उनकी बॉन्डिंग बेहद खास थी। आमिर और प्रदीप की दोस्ती का एक नज़ारा एक्टर की बेटी आयरा खान की शादी के रिसेप्शन में भी देखने को मिली थी। एक्टर ने अपने सभी पुराने को-एक्टर्स, दोस्त यारों को बुलाया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें