आमिर खान नहीं बल्कि..., बेटे जुनैद खान ने बताया कौन है फैमिली में बेस्ट एक्टर
- आमिर खान को बॉलीवुड में बेस्ट एक्टर्स में से एक माना जाता है। हालांकि, उनके बेटे जुनैद खान ने कहा है कि परिवार में आमिर खान बेस्ट एक्टर नहीं हैं।
आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाना जाता है। बॉलीवुड में उनका नाम बेस्ट एक्टर्स की लिस्ट में शामिल किया जाता है। हालांकि, उनके बेटे जुनैद खान ने हाल ही एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता आमिर खान उनकी फैमली में बेस्ट एक्टर नहीं हैं। आमिर खान के बेटे जुनैद का मानना है कि आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव फैमिली की बेस्ट एक्टर हैं। इंटरव्यू के दौरान जुनैद खान ने यह भी बताया कि उन्होंने आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के लिए ऑडिशन दिया था।
किरण राव को कैसी लगी जुनैद की पहली फिल्म?
सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में जुनैद खान ने अपनी जर्नी के बारे में बातचीत की। उन्होंने बताया कि उन्होंने लगभग सात से आठ फिल्मों के लिए ऑडिशन दिया था। बता दें, आमिर खान के बेटे जुनैद ने अपना डेब्यू नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म महाराज से किया है। इस इंटरव्यू के दौरान जुनैद खान से सवाल किया गया कि आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव को उनकी फिल्म कैसी लगी? जुनैद ने बताया कि लापता लेडीज की डायरेक्टर किरण राव को उनकी फिल्म महाराज पसंद आई।
जुनैद ने की किरण राव की एक्टिंग की तारीफ
इस सवाल का जवाब देते हुए जुनैद खान ने किरण राव की एक्टिंग स्किल्स की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि किरण राव फैमिली में बेस्ट एक्टर हैं। जब उनसे आमिर खान के बारे में पूछा गया तब भी उन्होंने अपना जवाब बदला नहीं और कहा कि नहीं, नहीं, किरण वास्तव में फैमिली में बेस्ट एक्टर हैं।
किरण राव हैं फैमिली की बेस्ट एक्टर
जुनैद खान ने बातचीत के दौरान बताया कि जब उन्होंने लाल सिंह चड्ढा के लिए ऑडिशन दिया था तब किरण राव ने उनकी मां का रोल निभाया था। इसके बाद, सिद्धार्थ कनन ने जुनैद से पूछा कि क्या आमिर इस बात को जानते हैं। जुनैद खान ने जवाब देते हुए कहा कि मुझे यकीन है कि उन्हें ये पता होगा। वह खुद इस बात को स्वीकार करते हैं या नहीं, इस बारे में उन्होंने कभी उनसे चर्चा नहीं की है। जुनैद ने कहा कि लेकिन किरण राव वास्तव में फैमिली की बेस्ट एक्टर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।