Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir Khan son Junaid Khan says he is privileged because of family says getting work despite no social media presence

आमिर खान के बेटे बोले परिवार की वजह से मिलता है फायदा, कहा- प्रोड्यूसर्स मुझे काम...

  • आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्म लवयाप्पा जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में जुनैद खान के साथ खुशी कपूर नजर आएंगी। फिल्म सात फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
आमिर खान के बेटे बोले परिवार की वजह से मिलता है फायदा, कहा- प्रोड्यूसर्स मुझे काम...

आमिर खान के बेटे जुनैद खान और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर की फिल्म लवयाप्पा जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले जुनैद और खुशी दोनों फिल्म की प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान दिए एक इंटरव्यू में जुनैद ने कहा कि वो जिस परिवार से आते हैं, उसकी वजह से उन्हें काफी फायदे होते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें उनके परिवार की वजह से उन्हें काम मिल जाता है। 

सोशल मीडिया पर नहीं हैं जुनैद खान

रेडियो नशा से खास बातचीत में जुनैद खान ने कहा कि जिस पोजिशन पर वो हैं, अपने पापा की वजह से, उसके कई फायदे हैं। उन्होंने कहा, "जिस पोजिशन पर हम हैं, हमें बहुत फायदे मिलते हैं। किसी ने मुझसे कुछ निगेटिव नहीं कहा है। मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं तो मुझे इसका कोई आइडिया नहीं है।"

जुनैद बोले परिवार की वजह से मिलता है विशेषाधिकार

सोशल मीडिया पर ना होने की बात करते हुए जुनैद ने कहा कि ये मेरा विशेषाधिकार है क्योंकि इसके बिना भी उन्हें काम मिल जाता है। जुनैद ने कहा, “ये भी प्रिविलेज है। मैं उस पद पर हूं जहां मैं ये चुन सकता हूं कि मुझे सोशल मीडिया पर नहीं रहना है। मुझे नहीं लगता बहुत से एक्टर्स के पास ये प्रिविलेज होता है। मेरी पब्लिक प्रेसेंस के बिना भी प्रोड्यूसर्स मुझे काम देते हैं। मुझे नहीं लगता किसी और के साथ ऐसा होता होगा। मुझे मेरे परिवार की वजह से ये विशेषाधिकार मिला।”

क्या बोलीं खुशी कपूर?

इसी बातचीत में खुशी कपूर ने कहा कि वो भी इस स्थिति में नहीं हैं कि शिकायत करूं। "मुझे लगता है कि मैं बहुत प्रिविलेज्ड स्थिति में हूं और हमें बहुत सी चीजों का शुक्रिया करना चाहिए। मैं जहां हूं मैं खुश हूं।" 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें