Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir Khan Son Junaid Khan Reveals What he carries in bag and why he travel in auto rickshaw

'उस्तरा, ब्लो ड्रायर और...', आमिर खान के बेटे जुनैद अपने बैकपैक में रखते हैं ये सारी चीजें?

  • आमिर खान के बेटे जुनैद खान की आपने कई वीडियो देखी होंगी जिसमें आपने देखा होगा कि जुनैद ऑटो से यात्रा करते हैं। अब उन्होंने बताया कि क्यों वो ऑटो रिक्शा से यात्रा करते हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 Feb 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on
'उस्तरा, ब्लो ड्रायर और...', आमिर खान के बेटे जुनैद अपने बैकपैक में रखते हैं ये सारी चीजें?

आमिर खान के बेटे जुनैद खान हाल ही में फराह खान के व्लॉग में नजर आए। जुनैद खान के साख व्लॉग में उनकी को-एक्ट्रेस खुशी कपूर भी नजर आईं। आमिर खान के बेटे जुनैद और खुशी जैसे ही फराह खान के घर पहुंचे। फराह खान ने जुनैद और खुशी को बैग की अदला बदली करने को कहा। इसके बाद दोनों एक्टर्स ने दिखाया कि उनके को-स्टार के बैग में क्या-क्या होता है। वहीं, इस व्लॉग में जुनैद खान ने बताया कि वो ऑटो-रिक्शा से क्यों यात्रा करते हैं। 

जुनैद के बैग से निकला क्या-क्या?

खुशी ने सबसे पहले जुनैद खान के बैग से एक पेन निकाला। जुनैद ने बताया कि उन्होंने ये पेन जापान से खरीदा था। इसके बाद जुनैद के बैद से ब्लू ड्रायर निकला। इसपर जुनैद ने कहा कि वो अपना हेयरस्टाइल खुद करते हैं तो कभी-कभी बाल ठीक करने के लिए ब्लो ड्रायर रखते हैं। इसके बाद जुनैद के बैग से हेयर वैक्स, हेयर स्प्रे और उस्तरा निकला। 

जुनैद के वॉलेट में निकले कितने पैसे? 

खुशी ने फिर जुनैद के बैग से उनका वॉलेट निकला। वॉलेट देखते ही फराह ने कहा कि अपने पिता से उल्ट, तुम वॉलेट में पैसे रखते हो। हालांकि, ये 1300 रुपये ही हैं। इसपर जुनैद कहते हैं कि वो छुट्टे पैसे भी रखते हैं क्योंकि रिक्शावाले क्रेडिट कार्ड नहीं लेते। 

जुनैद खान बोले घर पर बहुत गाड़ियां हैं

फराह ने इसपर पूछा कि तू गाड़ी से क्यों नहीं घूमता। जुनैद ने कहा क्योंकि ऑटो रिक्शा बहुत सुविधाजनक हैं। वो कहते हैं गाड़ी है नहीं। इसपर फराह चौंकते हुए पूछती हैं तेरे पास गाड़ी नहीं है? इसपर जुनैद कहते हैं मतलब घर पर बहुत सारी गाड़ियां हैं। जरूरत पड़े तो मैं कोई भी गाड़ी ले जा सकता हूं। इसपर फराह कहती हैं यही होता है असली मिडिल क्लास हीरो हमारा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें