Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडaamir khan sitaare zameen par shoot delhi next month based on paralympic games down syndrome genelia to act in film

Aamir Khan's SZP: दिल्ली में शूट होगी आमिर खान की 'सितारे जमीन पर', जानें कब से शुरू होगी शूटिंग

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अगले महीने दिल्ली आएंगे। यहां वो अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' का शूट करने आ रहे हैं। आमिर खान के साथ फिल्म में एक्टिंग करने वाले 11 बच्चे भी आएंगे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 April 2024 10:39 AM
share Share
Follow Us on

साल 2007 में आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर आए थे। इस फिल्म को दर्शकों से बेहिसाब प्यार मिला था। अब 16 साल बाद, आमिर खान लेकर आ रहे हैं इस फिल्म का अगला पार्ट जिसका नाम होगा 'सितारे जमीन पर'। इस फिल्म का शूट अगले महीने से दिल्ली में शुरू हो सकता है।

11 बच्चों के साथ दिल्ली आएंगे आमिर खान

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले महीने आमिर खान 'सितारे जमीन पर' है के शूट के लिए दिल्ली आएंगे। उनके साथ दिल्ली आएंगे 11 बच्चे जो इस फिल्म का हिस्सा होंगे। आमिर खान के साथ स्टार कास्ट के और भी लोग आएंगे। हालांकि, उनके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

क्या होगी फिल्म की कहानी

रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म पैरालम्पिक खेल पर आधारित होगी। मई से जून के बीच दिल्ली में फिल्म की शूटिंग होगी। आमिर खान के साथ आ रहे बच्चे शूट के लिए विभिन्न पैरालम्पिक खेलों में हिस्सा लेंगे। दिल्ली के विभिन्न स्थानों जैसे लाल किला, लोधी गार्डन, पुरानी दिल्ली और त्यागराज स्टेडियम में फिल्म की शूटिंग होगी।

न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में आमिर खान के साथ नजर आएंगी बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूज़ा। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म क्रिसमस के आसपास रिलीज हो सकती है। इसी के साथ, आमिर खान प्रोडक्शन की एक फिल्म पर भी काम चल रहा है। इस फिल्म में प्रीति जिंटा लंबे वक्त के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। आमिर खान प्रोडक्शन की इस फिल्म का नाम 'लाहौर 1947' है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें