Aamir Khan Sitaare Zameen Par Alleged to be Copy of Champions Trolled Brutally 'सितारे जमीन पर' इस हॉलीवुड फिल्म की कॉपी? ट्रेलर की रिलीज के साथ ही आमिर खान हुए ट्रोल, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir Khan Sitaare Zameen Par Alleged to be Copy of Champions Trolled Brutally

'सितारे जमीन पर' इस हॉलीवुड फिल्म की कॉपी? ट्रेलर की रिलीज के साथ ही आमिर खान हुए ट्रोल

Sitaare Zameen Par: आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर रिलीज के साथ ही ट्रोल हो गया है। जहां कई लोग इस फिल्म पर कहानी चुराने का आरोप लगा रहे हैं, तो वहीं कई ने तो इसके बायकॉट की ही मांग कर दी है। चलिए समझते हैं क्या है असल मामला।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 07:15 AM
share Share
Follow Us on
'सितारे जमीन पर' इस हॉलीवुड फिल्म की कॉपी? ट्रेलर की रिलीज के साथ ही आमिर खान हुए ट्रोल

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' ट्रेलर की रिलीज के साथ ही विवादों में आ गई है। फिल्म को एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कई लोगों ने इस पर कॉपी-पेस्ट का आरोप लगा दिया है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह फिल्म साल 2023 में आई हॉलीवुड फिल्म 'चैंपियन्स' की कॉपी है। कई लोगों ने ऐसे वीडियो साझा किए हैं जिनमें दिखाया जा रहा है कि कैसे दोनों फिल्मों के सीन फ्रेम-टू-फ्रेम मैच करते हैं।

क्या वाकई आमिर ने चुराई कहानी?

फिल्म 'चैंपियन्स' पिछले दिनों ही ओटीटी पर रिलीज हुई थी और ज्यादातर लोगों ने देखी हुई है। साल 2023 में आई यह हॉलीवुड फिल्म खुद ही 2018 में आई एक स्पैनिश फिल्म का रीमेक थी और अब दावा किया जा रहा है कि आमिर खान ने भी सेम कहानी उठाकर कॉपी-पेस्ट कर दी है। बता दें कि आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' असल में साल 2018 में आई स्पैनिश फिल्म पर ही आधारित है और यह बात उनके विकीपीडिया और IMDb पेज पर भी बताई गई है।

क्या है आमिर की फिल्म की कहानी?

'चैंपियन्स' की कहानी एक माइनर लीग बास्केटबॉल कोच की कहानी थी जिसे कोर्ट कुछ दिव्यांग बच्चों को बास्केटबॉल सिखाने का आदेश देता है। आमिर खान की फिल्म के ट्रेलर में भी यही दिखाया गया है। बात करें सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग की तो ज्यादातर यूजर्स ने बिना यह जांचे कि असल में पूरा मामला क्या है, फिल्म को ट्रोलर करना शुरू कर दिया है और आमिर खान की फिल्म को बायकॉट किए जाने तक की मांग कर दी है। बता दें कि आमिर खान की पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो चुकी हैं।

सोशल मीडिया पर क्या कह रहे लोग?

बात सोशल मीडिया पर पब्लिक के रिएक्शन की करें तो एक फॉलोअर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- सितारे जमीन पर स्पैनिश फिल्म चैंपियन्स की दूसरी सस्ती कॉपी है। एक फॉलोअर ने लिखा- चोरी की है कहानी। दूसरे ने कमेंट किया- और इनसे उम्मीद भी क्या की जा सकती है। एक शख्स ने लिखा- अब केआरके कहेगा कि ये बुढ़ऊ हमेशा कॉपी करता है। हर एक फिल्म में एक ही जैसी एक्टिंग करता है। एक फॉलोअर ने लिखा- सीन से सीन कॉपी कर दिया है। बॉलीवुड के पास अपना कोई ऑरिजनल आइडिया नहीं होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।