Video: हिरोइनों के हाथ पर थूकते हैं आमिर, वायरल हो रहा है फराह के इस दावे पर एक्टर का रिएक्शन
- फराह खान ने आमिर खान के बारे में बहुत ही हैरान कर देने वाला दावा किया है। फराह ने बताया कि आमिर अपनी हिरोइनों के हाथ पर थूकते हैं। यहां देखिए वीडियो।
फराह खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फराह, आमिर खान के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। ये वीडियो मामी 18वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल का है। इस वीडियो में आमिर, फराह और पूजा बेदी दिखाई दे रही हैं। फराह कहती हैं, “आमिर अपनी हिरोइनों से कहते थे ‘मुझे तुम्हारा हाथ पढ़ना है’ और फिर उनके हाथ पर थूक देते थे।”
आमिर ने दिया फराह की बात का जवाब
फराह के इस बयान पर आमिर कहते हैं, “मैंने जिस भी हिरोइन के हाथ पर थूका है वो नंबर वन बन गई।” आमिर का जवाब सुनने के बाद पूजा कहती हैं, “मैं अपनी बेटी आलिया से कहूंगी कि आमिर चाचा से जाकर मिलो और आपको उसके हाथ पर थूकना है।”
लोगों ने किया आमिर को ट्रोल
जब से ये वीडियो रेडिट पर अपलोड हुआ है तब से लोग आमिर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ऐसा है तो आमिर को ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ पर थूकना चाहिए था। ओह अच्छा, इन दोनों फिल्मों पर तो दर्शकों ने थूका है।” दूसरे ने लिखा, “तो ये हैं बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट।” तीसरे ने लिखा, “ये क्या हरकत है? मजाक में भी ये हरकत नहीं करनी चाहिए। बहुत गलत बात है। मुझे समझ में नहीं आता कि लोग इस तरह के बरताव को बर्दाश्त कैसे कर लेते हैं।” यहां देखिए वीडियो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।