बेटी आइरा और अपना रिश्ता सुधारने के लिए जॉइंट थेरेपी ले रहे हैं आमिर, वीडियो में खुद किया खुलासा
- आमिर खान ने नेटफ्लिक्स इंडिया के एक वीडियो में खुलासा किया है कि वह बेटी आइरा खान के साथ जॉइंट थेरेपी ले रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें इस थेरेपी से बहुत फायदा मिल रहा है।
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान थेरेपी ले रहे हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है। आमिर ने नेटफ्लिक्स इंडिया के एक वीडियो में बताया कि वह अपना और अपनी बेटी आइरा खान का रिश्ता सुधारने के लिए जॉइंट थेरेपी ले रहे हैं। इतना ही नहीं, आमिर ने अपनी बेटी आइरा और डॉ. विवेक मूर्ति के साथ मेंटल हेल्थ पर भी बात की।
क्या बोले आमिर खान?
आमिर बोले, “मैं थेरेपी ले रहा हूं। आइरा ने मुझे थेरेपी लेने पर मजबूर किया है। थेरेपी लेने के बाद मुझे समझ आया कि ये कितनी सही चीज होती है। मेरी यही सलाह है कि जिसको भी लगता है कि उसे थेरेपी की जरूरत है, प्लीज जाओ। यह बहुत मददगार होती है। आपको पता है, मैं और आइरा ने जॉइंट थेरेपी लेना शुरू किया है। हम दोनों अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए थेरेपिस्ट के पास जाते हैं और उन मुद्दों पर बात करते हैं जिनकी वजह से हमारे बीच दूरियां आईं।” वहीं आइरा ने कहा कि माता-पिता के साथ रिश्ते ठीक रखने के लिए थेरेपी बहुत जरूरी है।
मेंटल हेल्थ पर बोले आमिर खान
आमिर ने कहा, “थेरेपी में बहुत ताकत है। मुझे लगता था कि मैं बहुत दिमाग वाला इंसान हूं। मैं चीजों के बारे में सोच सकता हूं। अगर कोई समस्या आती है, तो उसे मैं खुदसे सुलझा सकता हूं। लेकिन ऐसा नहीं होता। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके पास कितना दिमाग है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने समझदार हैं। मैं बतात हूं क्या होता है…हम अपने दिमाग के बारे में बहुत कम चीजें जानते हैं... ऐसे में थेरेपिस्ट आपको आपके दिमाग के बारे में समझने में मदद करता हैं।
मदद मांगना गलत नहीं- आमिर
आमिर ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, "भारत में, लोगों को लगता है कि अगर वे थेरेपी के लिए जाएंगे तो लोग समझेंगे कि उन्हें कोई मेंटल इलनेस है। वो नहीं चाहते कि लोगों को पता चले कि वे थेरेपी के लिए जा रहे हैं। उन्हें समझना पड़ेगा कि मदद मांगना गलत नहीं होता। मैं मांग रहा हूं मदद और मुझे थेरेपी से बहुत मदद मिल रही है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।