Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir Khan Reveals Climax of Lagaan was Suggested to be Changed as Stabbing British Officer

अलग था 'लगान' का ऑरिजनल क्लाइमैक्स! आखिर में आमिर खान को करनी थी इस शख्स की हत्या

  • आमिर खान की फिल्म लगान ब्लॉकबस्टर हिट रही थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आमिर ने इस फिल्म में छोटे-बड़े कई बदलाव करवाए थे जिसके बाद फाइनली इसे शूट किया गया।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 03:54 PM
share Share

साल 2001 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'लगान' ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। फिल्म का हिस्सा रहा हर एक एक्टर मशहूर हो गया और इसे आशुतोष गोवारिकर की सबसे कामयाब फिल्मों में गिना जाता है। कम लोग जानते हैं कि आमिर खान के इस फिल्म को साइन करने से पहले डायरेक्टर आशुतोष यह फिल्म लेकर ऋतिक रोशन और शाहरुख खान जैसे सितारों के पास भी गए थे, लेकिन सभी ने इसे रिजेक्ट कर दिया था। इसके बाद आमिर खान ने भी महज 5 मिनट स्क्रिप्ट सुनकर इसे करने से मना कर दिया लेकिन फिर बाद में उन्होंने डायरेक्टर से फिल्म में कुछ बदलावों के साथ आने को कहा।

आमिर को होती है इस बात की हैरानी

आमिर खान ने फिल्म में कई चेंज करवाए थे, और कम ही लोग यह बात जानते हैं कि फिल्म में दिखाया गया क्लाइमैक्स भी वो नहीं है जो कि आशुतोष गोवारिकर को लोगों ने सजेस्ट किया था। आमिर खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने मेन स्ट्रीन सिनेमा के कई नियम तोड़े हैं जिन्हें लेकर शायद ही कोई प्रोड्यूसर राजी होता। उन्होंने कहा कि कई बार उन्हें हैरानी होती है कि उन्होंने ऐसी फिल्म को प्रोड्यूस किया जिसमें लंदन जाकर शूटिंग करने और ब्रिटिश एक्टर्स को हायर करने की जरूरत थी।

क्लाइमैक्स बदलने की मिली थी सलाह

आमिर खान ने बताया कि जब वो अलग-अलग एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के पास यह स्क्रिप्ट लेकर जा रहे थे तो किसी ने उनसे यह भी कहा था कि उन्हें क्लाइमैक्स बदलने पर काम करना चाहिए। दरअसल आमिर खान ने स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद भी आशुतोष से कहा था कि वो लीड रोल में दूसरे किसी एक्टर को लेने के लिए विचार करें। तब किसी ने उन्हें सुझाव दिया कि फिल्म के आखिर में मैच जीतने वाले क्लाइमैक्स की बजाए यह दिखाना चाहिए कि भुवन उस ब्रिटिश अधिकारी की हत्या कर देता है। इसे लेकर बात बन भी गई थी।

आमिर खान ने फिल्म में किए थे कई बड़े बदलाव

हालांकि आमिर खान ने बाद में क्लाइमैक्स बदलने का फैसला किया और अंत में यह तय किया गया कि फिल्म जीतने वाले क्लाइमैक्स को ही दिखाया जाएगा। आमिर खान और आशुतोष गोवारिकर के बीच फिल्म के कई सीक्वेंस और क्लाइमैक्स को लेकर लंबी बातचीत हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें