अक्षय कुमार की राह पर आमिर खान, बोले- बेटे ने कहा आप एक पेंडुलम की तरह हैं
- ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने और किरण राव से तलाक लेने के बाद अब आमिर खान अपनी पर्सनल लाइफ और वर्क लाइफ के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
आमिर खान सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, उनकी आने वाली फिल्म 'सितारे जमीन पर' की शूटिंग खत्म हो गई है। वहीं उनके प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' को ऑस्कर अवॉर्ड के लिए इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी में भेजा गया है। इसी बीच, उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ और 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद जिंदगी में आए बदलावों के बारे में बात की है।
क्या बोले आमिर खान?
आमिर खान ने 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद एक्टिंग और फिल्मों से दूरी बना ली थी। ऐसे में उनसे पूछा गया कि उन्होंने वापस फिल्मों में आने का फैसला क्यों लिया। आमिर ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा, "मेरे बेटे ने मुझे समझाया। उसने कहा कि आप एक्सस्ट्रीम पर्सन हैं (अतिवादी व्यक्ति हो)। आप एक पेंडुलम की तरह हैं। आपने सारी जिंदगी फिल्में, फिल्में, फिल्में ही की हैं। अब आप दूसरी तरफ जाना चाहते हैं। फिल्में नहीं करना चाहते। परिवार, परिवार, परिवार करना चाहते हैं। उनके साथ रहना चाहते हैं। बीच का एक रास्ता भी है जिसके बारे में आप सोच सकते हैं। जीवन में संतुलन लाने की कोशिश करें।"
6 बजे के बाद काम नहीं करते हैं आमिर खान
आमिर ने आगे कहा, "मुझे लगा कि वो सही कह रहा है। इसलिए तब से मैं एक संतुलित जीवन जीने की कोशिश कर रहा हूं। मैं अब पहले से ज्यादा काम कर रहा हूं। लेकिन, शाम के छह बजे के बाद काम मैं अब काम नहीं करता हूं।"
थैरेपी ले रहे हैं आमिर
आमिर ने इंटरव्यू के दौरान ये भी बताया कि वह पिछले 2-3 साल से अपनी बेटी इरा के कहने पर थैरेपी ले रहे हैं। आमिर बोले, “मुझे लगता है कि थैरेपी से सच में मुझे मदद मिली है। इसने मुझे खुद को जानने में मदद की है।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।