आमिर खान ने इन 2 फिल्मों की शूटिंग में छोड़ दिया था नहाना, बताई वजह
आमिर खान अपनी एक्टिंग को लेकर काफी संजीदा रहते हैं। वह कैरेक्टर में फिट होने के लिए काफी मेहनत भी करते हैं। अब उन्होंने बताया है कि दो फिल्मों में सीन की डिमांड की वजह से वह कई दिन नहीं नहाए थे।

आमिर खान मिस्टर परफेक्शनिस्ट हैं, यह हर कोई जानता है। वह जो भी रोल करते हैं उसमें एकदम घुस जाते हैं। अब एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि अपनी दो फिल्मों के दौरान उन्होंने नहाना बंद कर दिया था। आमिर चाहते थे कि उनका लुक सिचुएशन से मैच करे। राख के लिए आमिर करीब 12 दिन नहीं नहाए थे और गुलाम में एक हफ्ते तक। आमिर ने बताया कि ये कैरेक्टर की डिमांड थी।
सड़कछाप लगना चाहते थे आमिर
आमिर एबीपी से बात कर रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि क्या फिल्म के लिए कई दिनों तक नहाने की बात सही है? इस पर आमिर बोले, 'मैंने ऐसा एक नहीं बल्कि दो बार किया है। राख की शूटिंग के दौरान मैंने नहीं नहाया था क्योंकि मेरा कैरेक्टर घर छोड़ने के बाद गलियों में रहता था। मैं इसे एकदम रियल फील करना चाहता तो मैंने नहाना बंद कर दिया ताकि ऐसा लग सकूं कि सही में सड़क पर रहता हूं।'
गुलाम में इस वजह से नहीं नहाया
गुलाम के बारे में आमिर बोले, 'गुलाम के क्लाइमैक्स में एक लंबा एक्शन सीक्वेंस है जहां मुझे बुरी तरह पीटा जाता है। धीरे-धीरे मेरी चोटें बढ़ती जाती हैं। अगर शूटिंग के बाद मैं हर दिन नहाता तो कंटिन्यूटी बिगड़ जाती। इसलिए मैंने एक हफ्ते तक ना नहाने का फैसला लिया ताकि वैसा ही लुक और फील बना रहे क्योंकि अगर आप नहा लेते हो तो अगले दिन फ्रेश दिखने लगते हो- जो कि मैं नहीं चाहता था।'
आमिर खान की फिल्म राख 1989 में रिलीज हुई थी और गुलाम 1998 को। गुलाम में उनके साथ रानी मुखर्जी थीं। राख फिल्म को तीन नैशनल अवॉर्ड्स मिले थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।