Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir Khan kiran rao Film Laapataa Ladies is India official entry for Oscars 2025 said Film Federation of India

ऑस्कर 2025 में इंडिया को री-प्रेजेंट करेगी ‘लापता लेडीज’, एनिमल, सावरकर और कल्कि भी थीं रेस में

  • ऑस्कर 2025 में किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ भारत को री-प्रेजेंट करेगी। एकेडमी अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म कैटिगरी के लिए 'लापता लेडीज' को सर्वसम्मति से चुना गया।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Sep 2024 01:00 PM
share Share

किरण राव की 'लापता लेडीज' को ऑस्कर अवॉर्ड 2025 के लिए भारत की ऑफिशयल एंट्री के तौर पर चुना गया है। पितृसत्ता पर व्यंग्य से भरपूर इस फिल्म को 29 फिल्मों में से चुना गया है। ऑस्कर में जाने के लिए 'लापता लेडीज' मुकाबला बॉलीवुड की हिट फिल्म 'एनिमल', मलयालम की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'अट्टम' और कान फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड पा चुकी 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' से था। असमी फिल्म के जाने-माने डायरेक्टर जाहनु बरुआ की अध्यक्षता वाली 13 मेंबर्स की कमिटी ने एकेडमी अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म कैटिगरी के लिए 'लापता लेडीज' को सर्वसम्मति से चुना है।

लापता लेडीज की कहानी

भारत के ग्रामीण पृष्ठभूमि पर बनी 'लापता लेडीज' मार्च 2023 में रिलीज़ हुई थी। यह 2001 में गलती से बदल गई दो दुल्हनों की कहानी पर आधारित फिल्म है, जिसमें एक मार्मिक कथा के साथ मजबूत सामाजिक संदेश देने की कोशिश की गई है। प्रतिभा रांटा,स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम, रवि किशन और नितांशी गोयल इस फिल्म में मुख्य किरदार हैं। फिल्म का प्रॉडक्शन आमिर खान प्रोडक्शंस, किरण राव के किंडलिंग प्रोडक्शंस और जियो स्टूडियोज ने मिलकर किया है। फिल्म को क्रिटिक्स से काफी सराहना मिली थी। इसका वर्ल्ड प्रीमियर टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2023 में हुआ था। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक,  फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से 27.06 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 

ऑस्कर की रेस से बाहर हुईं ये फिल्में

ऑस्कर की दौड़ में शामिल फिल्मों में तमिल फिल्म 'महाराजा', तेलुगू फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' और 'हनु-मान' के साथ ही हिंदी फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' और 'आर्टिकल 370' शामिल थीं। भारत की ओर से ‘लापता लेडीज’ को भेजने का फैसला इसलिए भी महत्वपू्र्ण है क्योंकि 2001 में आमिर खान की 'लगान' के बाद से कोई भी भारतीय फिल्म ऑस्कर में अंतिम पांच नॉमिनेशन में जगह नहीं बना सकी है। इससे पहले सिर्फ ‘मदर इंडिया’ और ‘सलाम बॉम्बे’ ही अंतिम पांच में नॉमिनेट हुई थीं।

किरन राव ने क्या कहा

किरण राव ने अपनी फिल्म को ऑस्कर के लिए भेजे जाने पर खुशी जताते हुए कहा, "यह मेरे लिए बहुत गर्व और सम्मान की बात है। सिनेमा की शक्ति सीमाओं को पार करने और सार्थक संवाद शुरू करने में है। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म दुनिया भर के दर्शकों से जुड़ेगी।" इससे पहले पिछले हफ्ते किरण राव ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका सपना है कि उनकी फिल्म ऑस्कर 2025 के लिए चुनी जाए। 

ऑस्कर 2025 की टाइमलाइन

97वें ऑस्कर के नॉमिनेशन्स 17 जनवरी 2025 (शुक्रवार) को अनाउंस किए जाएंगे। वहीं रविवार 2 मार्च 2025 को ऑस्कर 2025 के विजेताओं का नाम अनाउंस होगा। ऑस्कर 2025 शो शाम 7 बजे (ईएसटी) से शुरू होगा। एबीसी अवाॅर्ड शो का सीधा प्रसारण करेगा। इंडिया की बात करें तो आप इसे 3 मार्च को सुबह 4 से साढ़े चार बजे के बीच लाइव देख सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें