Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir Khan had made a special cake for Ammi s 90th birthday see inside pictures

आमिर खान ने अम्मी के 90 वें जन्मदिन के लिए बनवाया था खास केक, आशा पारेख भी जश्न में हुईं शामिल

  • आमिर खान ने अपनी अम्मी के 90 वें जन्मदिन को खास बनाने के लिए ऐसा केक बनवाया। ये केक का डिज़ाइन सोशल मीडिया पसंद किया जा रहा है। साथ ही आशा पारेख सालों बाद भी खान परिवार का हिस्सा बनी हुईं हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 June 2024 08:47 AM
share Share
Follow Us on

आमिर खान अपनी अम्मी जीनत हुसैन के बेहद करीब हैं। माँ को मक्का-मदीना ले जाना हो या उनके साथ घर में समय बिताना एक्टर अपनी अम्मी के लिए सबकुछ कर जाने को तैयार होते हैं। हाल में एक्टर ने अम्मी के 90 वें जन्मदिन को खास बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। दरअसल, जीनत हुसैन पिछले कुछ वक़्त से बीमार चल रही थी। ऐसे में आमिर माँ को सभी ख़ुशी देना चाहते थे। उन्होंने उनका जन्मदिन खास बनाने के लिए परिवार और दोस्त यारों को अम्मी के 90 वें जन्मदिन को खास बनाने के लिए इनवाइट भेजा था। अब इस सेलिब्रेशन की इनसाइड तस्वीरें सामने आ गई हैं।

आशा पारेख भी हुईं शामिल

आमिर खान ने मुंबई में ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया था। इस सेलिब्रेशन में जूही चावला समेत इंडस्ट्री के कई लोग शामिल हुए थे। नई तस्वीरों में एक्ट्रेस आशा पारेख को भी देखा जा सकता है। आशा और खान परिवार का रिश्ता पुराना है। एक ज़माना था जब आमिर खान के चाचा नासिर हुसैन और आशा पारेख के अफेयर के चर्चे थे। इतने सालों बाद भी एक्ट्रेस ने खान परिवार से अपना रिश्ता नहीं तोड़ा और जीनत हुसैन के जन्मदिन का हिस्सा बनीं।

स्पेशल केक

इस पार्टी की एक केक कटिंग की तस्वीर भी सामने आई है। आमिर ने माँ के लिए एक खास तरह का केक बनवाया था। केक को एक चाय की केतली और और कप को रूप दिया गया है। साथ में पिता आमिर के पिता की एक तस्वीर भी देखी जा सकती है।

आदर्श बेटा

इस तस्वीर में आमिर खान के परिवार के साथ आशा परेखा, उनकी दोनों बहनें निखत और फरहत साथ देखी जा सकती हैं। एक्टर के दोनों बच्चे आयरा और जुनैद भी दादी के साथ नज़र आ रहे हैं। इस जश्न की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स आमिर खान को एक आदर्श बेटा बता रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें